नगर के सौंदर्यीकरण में हर मार्गों पर लगेंगे तिरंगा लाइट, चौक-चौराहों से हटेंगे अतिक्रमण

जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में बक्सर एवं डुमरांव में बस स्टैण्ड निर्माण, सभी नगर निकायों के लिए लैण्डफिल साईट का चयन, बाढ-वर्षापात के पूर्व तैयारियों एवं अन्य विषयों पर समीक्षा बैठक की गई।

नगर के सौंदर्यीकरण में हर मार्गों पर लगेंगे तिरंगा लाइट, चौक-चौराहों से हटेंगे अतिक्रमण

- समीक्षा बैठक गंगा व सोन नहर का अंतिम टेल तक पानी नही पहुंचने पर कार्यपालक अभियंता पर स्पष्टीकरण

केटी न्यूज/बक्सर  

जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में बक्सर एवं डुमरांव में बस स्टैण्ड निर्माण, सभी नगर निकायों के लिए लैण्डफिल साईट का चयन, बाढ-वर्षापात के पूर्व तैयारियों एवं अन्य विषयों पर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह ससमय सभी सफाई कर्मियों का पारिश्रमिक मानदेय का भुगतान आउटर्साेसिंग एजेन्सी के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें।

इसके साथ-साथ ईपीएफ कटौती की राशि को भी प्रत्येक माह जमा कराए। उक्त समीक्षा में इटाढी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मौजा खतिबा में लैंडफिल साईट पहुंच पथ निर्माण कार्य स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल बक्सर एवं मनरेगा के समन्वय से पूर्ण कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, इटाढ़ी को निर्देश दिया गया कि लैंडफिल साईट पर अपशिष्ट गिराने का कार्य प्रारंभ कराएं। बक्सर नगर परिषद को निर्देश दिया कि रामरेखा घाट पर प्रायः आयोजित धार्मिक अनुष्ठानो, पर्व त्यौहार के दृष्टिगत सहायता एवं निगरानी हेतु स्थाई नियंत्रण कक्ष का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ कराने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करें।

साथ ही सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बोर्ड से स्वीकृति के पश्चात मुख्य मार्गों का सर्वे कराते हुए स्ट्रीट तिरंगा लाईट लगाने, कार्य योजना बना कर नगर क्षेत्र के व्यवसायिक मार्गों से कूडा प्वाईंट को शून्य कराने की कारवाई करें, नगर निकाय द्वारा अधिष्ठापित सीसीटीवी की जाच कर उन्हे कार्यरत करने एवं उसका फीड संबंधित थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया हूं। इसके साथ-साथ पर्यटन के विकास हेतु नौका परिचालन कराये जाने के संबंध में 03 से 04 एकड़ वाले तालाबों की अद्यतन सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 18 जुलाई से प्राथमिकता के आधार पर सभी चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाने की कारवाई शुरू करें। इस क्रम में भेण्डरों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया गया। उक्त कार्य का अनुश्रवण अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराव द्वारा किया जाएगा। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सोन नहर एवं गंगा पंप नहर के माध्यम से अब तक पानी का पहुंच अंतिम छोर तक नहीं हो पाया है। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता, सोन नहर एवं कार्यपालक अभियंता गंगा पम्प नहर से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया है।