एक किलोमीटर की दूरी तय करने में स्कूली वैन को लगे साढ़े चार घंटे, विलख गए बच्चें

मंगलवार का दिन स्कूली बच्चों व शिक्षकों के लिए भारी फजीहत वाला रहा। फजीहत का कारण स्टेशन रोड में अहले सुबह से लगा भयंकर जाम रहा। इसका अंदाजा इसी से लगाय जा सकता है कि स्कूली वैन को महज एक किलोमीटर की दूरी तय करने में साढ़े चार घंटे का समय लग गया। इस दौरान करीब दो दर्जन स्कूली बसों में सैकड़ो बच्चें फंसे रहे तथा भूख प्यास व टैªफिक में फंसे वाहनों के कर्कश आवाज से परेशान रहे।

एक किलोमीटर की दूरी तय करने में स्कूली वैन को लगे साढ़े चार घंटे, विलख गए बच्चें

- पैदल भागते हुए स्कूल पहुंचे शिक्षक, प्रशासन बनी रही बेफिक्र

- मुख्य पथ पर महाजाम के बाद लिंक पथों पर भी लगा जाम, मीडिया की पहल के बाद टूटी पुलिस प्रशासन की तंद्रा

केटी न्यूज/डुमरांव 

मंगलवार का दिन स्कूली बच्चों व शिक्षकों के लिए भारी फजीहत वाला रहा। फजीहत का कारण स्टेशन रोड में अहले सुबह से लगा भयंकर जाम रहा। इसका अंदाजा इसी से लगाय जा सकता है कि स्कूली वैन को महज एक किलोमीटर की दूरी तय करने में साढ़े चार घंटे का समय लग गया। इस दौरान करीब दो दर्जन स्कूली बसों में सैकड़ो बच्चें फंसे रहे तथा भूख प्यास व टैªफिक में फंसे वाहनों के कर्कश आवाज से परेशान रहे।

बच्चों के साथ ही आम यात्रियों, रेल यात्रियों, एंबुलेंस आदि भी जाम में फंसी रही। इस जाम में फंस कई यात्रियों की टेªन छूट गई, जबकि कई अपने निर्धारित वाहन को छोड़ पैदल ही अपने गंतव्य पर पहुंचे। वहीं, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक व छात्र भी पैदल जाते नजर आए। जबकि कई छात्रों को उनके अभिभावक या तो अपने बाइक से स्कूल छोड़े या फिर बैरंग लौटा लाए।

इस दौरान कही भी पुलिस प्रशासन नजर नहीं आ रहा था, जबकि यूपी प्रशासन द्वारा सोमवार की देर शाम से ही ट्रकों का परिचालन रोक दिया गया था। जिस कारण रात से एनएच 922 व एनएच 120 पर ट्रकों की लंबी लाइन लगी रही। सुबह करीब नौ बजे मीडिया की पहल पर पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ, इसके बाद ही जाम हटाया जा सका तथा जाम में फंसे स्कूली वाहन तथा अन्य यात्री वाहन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। 

गंभीर होते जा रही है यातायात की समस्या

शहर के मुख्य सड़क स्टेशन रोड में यातायात की व्यवस्था गंभीर समस्या बनती जा रही है। फोरलेन से जुड़ाव के कारण यह सड़क अत्यधिक व्यस्त रहता है, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कोई प्रशासनिक तैनाती नहीं है। परिणामस्वरूप, प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बालू लदे ट्रकों के कारण जाम की स्थिति और विकराल बन गई है।

जाम की वजह से मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस भी घंटों फंसी रह जाती हैं। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोग एंबुलेंस को रास्ता देने में भी असमर्थ हो जाते हैं, जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही है। प्रशासन की उदासीनता के कारण इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है, जिससे नागरिकों में भारी आक्रोश है। मंगलवार को इस सड़क पर कई स्कूली वाहन घंटों तक जाम में फंसा रहा।

गर्मी और ट्रैफिक के शोर से बच्चे घबरा गये। स्थिति को देखते हुए आसपास के लोगों ने मानवीयता दिखाते हुए बच्चों को वाहन से बाहर निकाला और उन्हें पानी पिलाया। यह घटना दर्शाती है कि जाम से केवल वाहन चालक ही नहीं, बल्कि मासूम स्कूली बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं।

’ बाइपास सड़क का हैं आभाव

डुमरांव में बाइपास सड़क का अभाव है जिस कारण मालवाहक वाहनें बीच शहर से होकर गुजरती है। बता दें कि शहर के बीच से होकर गुजरने वाली एनएच 120 सड़क भी बहुत पुरानी है। इस बीच वाहनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। शहर की आबादी भी तेजी से बढ़ी है। वाहनों के भारी दबाव के कारण ही स्टेशन रोड में हर समय जाम की समस्या बनी रहती है। इस समस्या का स्थायी समाधान बाइपास सड़क निर्माण को बताया जाता है।

’ शहरवासियों की बढ़ती नाराजगी, समाधान की मांग

स्थानीय लोग लंबे समय से इस समस्या का समाधान चाहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जाम के कारण व्यापारियों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है, क्योंकि ग्राहकों को आने-जाने में दिक्कत होती है। शहरवासियों का मानना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में स्थिति और गंभीर हो सकती है। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस तैनाती हर जगह करने की मांग की।

जाम के दौरान बच्चे स्कूल बस छोड़ खेलने लगे क्रिकेट

मंगलवार को अहले सुबह से जाम में फंसे जहां अधिकांश छात्र परेशान हो गए थे, वहीं कई छात्रों ने इस स्थिति जमकर मनोरंजन किया। इस दौरान नगर के विष्णुमंदिर त्रिमुहानी के पास फंसे शहर के एक बड़े निजी स्कूल के बच्चे बस से नीचे उतर स्टेशन रोड के किनारे एक खाली मैदान में क्रिकेट खेलने लगे। बच्चे करीब एक घंटा तक क्रिकेट खेलते रहे। इस दौरान टैªफिक में फंसी गाड़िया टस से मस नहीं हुई।

क्रिकेट खेलने वाले बच्चों ने बताया कि वे स्कूल में खेल की घंटी में क्रिकेट खेलने के लिए अपने साथ बैट व गेंद लेकर जा रहे थे। इस दौरान बस जाम में फंस गई तथा जब एक घंटे तक जाम से निजात नहीं मिला तब हमलोगों ने क्रिकेट खेलने का प्लान बनाया।

बयान

शहर में जाम व उसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के फंसने की जानकारी मिली है। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल डुमरांव व नया भोजपुर थाने को जाम हटवाने का निर्देश दिया। दोनों थानों की पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जाम हटवाया। बहुत जल्दी ऐसा प्रयास किया जाएगा, जिससे सुबह में जाम लगने की नौबत न आए। - अफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव