दूसरे दिन केसठ पहुंचा रवि उज्जवल के पदयात्रा का कांरवा, लोगों ने लिया हाथों हाथ
समाज में बदलाव लाने व विकास की गंगा बहाने के लिए जनप्रतिनिधियों तथा नेताओं से अधिक आम जनता को तत्पर रहना होगा, तभी हमारे गांव, समाज व राज्य का विकास होगा। उक्त बातें अपने जनता एग्रीमेंट पदयात्रा के दूसरे दिन जदयू नेता रवि उज्जवल कुशवाहा ने केसठ प्रखंड के रामपुर व कतिकनार पंचायतों में कही।

समाज में बदलाव व विकास के लिए नेताओं से अधिक जनता को रहना होगा तत्पर - रवि उज्जवल
- लिखित एग्रीमेंट स्टांप का लोगों का रवि उज्जवल को मिल रहा है अपार समर्थन, केसठ के दो पंचायतों में पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने दिया समर्थन
केटी न्यूज/डुमरांव
समाज में बदलाव लाने व विकास की गंगा बहाने के लिए जनप्रतिनिधियों तथा नेताओं से अधिक आम जनता को तत्पर रहना होगा, तभी हमारे गांव, समाज व राज्य का विकास होगा। उक्त बातें अपने जनता एग्रीमेंट पदयात्रा के दूसरे दिन जदयू नेता रवि उज्जवल कुशवाहा ने केसठ प्रखंड के रामपुर व कतिकनार पंचायतों में कही।
वे अपने बहुचर्चित जनता एग्रीमेंट पद यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के केसठ प्रखंड के रामपुर व कतिकनार पंचायत के विभिन्न गांवों में अपने समर्थकों के साथ पद यात्रा किए। इस दौरान उन्होंने हर गांव में लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना तथा कहा कि यदि जनता ने मौका दिया तो मैं साढ़े चार साल में हर गांवों की तस्वीर बदल कर रख दूंगा।
उन्होंने इस दौरान आम जनता की कुछ प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए स्टांप पेपर पर लिखकर उसके समाधान का आश्वासन दिया और यह भी लिखा कि यदि चुनाव जीतने के साढ़े चार साल के अंदर मैं इन समस्याओं को समाधान नहीं कर पाउंगा या आपकी सड़की, नली, गली आदि समस्याओं का समाधान नहीं करा पाउंगा तो आप मेरे खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते है।
रवि उज्जवल ने दोनों पंचायतों में आमसभा भी किया। जिसमें लोगों का अपार समर्थन मिला। स्टांप पेपर पर लिखित एग्रीमेंट देने वाली पहल पर लोग बहुत खुशी जाहिर किये। रवि उज्जवल ने पद यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काम करने वाले को यदि पहचाना है तो उससे आप काम की लिखित एग्रीमेन्ट स्टांप पेपर पर ले यदि नहीं देता है तो समझ जाइए कि यह काम नहीं चोरी करने के लिए चुनाव लड़ रहा है।
आम सभा के दौरान रवि ने स्पष्ट कहा कि जनता को भी समझना होगा कि प्रतिनिधि से अपनी जन समस्याओं पर ही काम ले, व्यक्तिगत मामलों या आपसी विवाद में जनप्रतिनिधि की मदद नहीं लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता नोट ले कर वोट ना दे, वैसे व्यक्ति जो आपके हित में सोचता है उसे वोट देकर विजयी बनाये। क्योकि यदि आप पैसे लेकर प्रतिनिधि चुनने का काम करेंगे तो चुनाव जीतने के बाद नेता भी आपका हक का पैसा मारेगा।
उन्होंने कहा कि अपने समाज में बदलाव के लिए नेता से ज्यादा जनता को तत्पर रहना होगा। जनता से यही अपील है कि इस चुनाव मे उम्मीदवारो से वादा नहीं लिखित एग्रीमेन्ट ले, ताकि चुनाव जीतने के बाद जन प्रतिनिधि अपने वायदों से मुकर नहीं सकें। पद यात्रा में साथ चलने वालों में डुमरॉव जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बीरेन्द्र कुशवाहा, रामपुर पंचायत अध्यक्ष राधेश्याम साह, राजन कुशवाहा,
कतिकनार सरपंच जय शंकर महतो, काशीनाथ कुशवाहा, निरंजन कुशवाहा, असनी कुशवाहा, जगजीवन राम, नंदजी राम, टनटन कुमार, सचिन कुमार, मनजी राम, प्रितम कुमार, गोलु कुशवाहा, टनमन सिंह, करिया राम, दिपू कुशवाहा, सरोज कुशवाहा, कामेश्वर कुशवाहा, इन्द्रजीत कुशवाहा इत्यादि लोग शामिल रहे।