मंदिर के पास तथा सड़क किनारे खुले में मांस मछली बिक्री पर रोक लगाने के लिए वार्ड पार्षद ने की मांग

मंदिर के पास तथा सड़क किनारे खुले में मांस मछली बिक्री पर रोक लगाने के लिए वार्ड पार्षद ने की मांग

- वार्ड छह के पार्षद है धनंजय पांडेय

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव नगर परिषद के वार्ड छह के पार्षद तथा नया भोजपुर निवासी धनंजय पांडेय ने डुमरांव एसडीओ को पत्र लिख उनसे नया भोजपुर के गोरया बाबा मंदिर के पास तथा गांव के अन्य सड़को के किनारे खुले में मांस, मछली तथा मुर्गा काटे जाने का विरोध जताया है। उन्होंने एसडीओ से इसे तत्काल बंद कराने की मांग की है और बताया कि मांस मछली विक्रेता इसे काटने के बाद जो शेष भाग जैसे पंख, पैर, हड्डी आदि बच जाता है उसे या तो नालियों में फंेक रहे है या फिर सड़क किनारे यूं ही छोड़ रहे है। जिससे गंदगी व बदबू का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया है कि मांस मछली विक्रेताओं की हरकतों से ग्रामीणों तथा मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

डुमरांव में भी सड़को के किनारे काटे जाते है मांस मछली

बता दें कि यह समस्या सिर्फ नया भोजपुर गांव की नहीं बल्कि अनुमंडल मुख्यालय की भी है। शहर के कई जगहों पर सड़क किनारे मांस मछली को काटकर बिक्री किया जाता है। जिन जगहों पर मांस मछली बेचा जाता है उसके आस पास दूर तक पंख, खून के छींटे, मांस के टुकड़े आदि गिरे रहते है। जिससे वैसे लोग जो मांसाहारी नहीं है उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दें कि डुमरांव के स्टेशन के पास स्थित पंचमंदिर से थोड़ी दूर पर स्थित महाराजा पेट्रोल पंप के पास पिछले कुछ वर्षों से सड़क के दोनों किनारे मांस मछली की बिक्री की जाती है। जिससे मंदिर जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावे शहर के आधा दर्जन जगहों पर खुले में मांस मछली बेचा जा रहा है।