चौसा से लापता हुआ बी सैप का जवान, परिजन परेशान

चौसा थर्मल पावर प्लांट में तैनात एक बी सैप का जवान कैम्प बेस से बीते चार दिनों से लापता हैं। जवान के लापता होने की सूचना पर परिजन परेशान हो गए। अपने

चौसा से लापता हुआ बी सैप का जवान, परिजन परेशान

- 26 अगस्त को 11 बजे ड्यूटि खत्म होने के बाद जरूरी सामान खरीदने अखौरीपुर गोला गया था जवान, नहीं लौटा

- परिजनों ने मुुफस्सिल थाने में दर्ज कराई एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/ बक्सर

चौसा थर्मल पावर प्लांट में तैनात एक बी सैप का जवान कैम्प बेस से बीते चार दिनों से लापता हैं। जवान के लापता होने की सूचना पर परिजन परेशान हो गए। अपने रिश्तेदारों व जानकारों से बात के बाद कुछ पता नहीं चलने पर मंगलवार की देर शाम मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई। पुलिस ने बताया कि उक्त लापता बी सैप जवान सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव के सलाउद्दीन अंसारी का पुत्र अल्ताफ आलम है। अल्ताफ पहले बेगूसराय में तैनात था, बाद में उसकी ड्îूटी चौसा में बन रहे 1320 मेगावाट बक्सर बिजली घर की सुरक्षा में आई टीम के तहत प्लांट में हो गई। विगत 26 अगस्त को पांच बजे सुबह से 11 बजे दिन तक ड्îूटी किया उसके बाद कैम्प में वापस आने के बाद वह बाजार के अखौरीपुर गोला आया। जहा से वापस कैम्प में नहीं पहुंचा। देर शाम तक वापस नही लौटने पर बी सैप कैम्प के विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई। जहा इसकी खबर परिजनों को भी भेजा गया। जहा खोजबीन के बाद परिजन मुफस्सिल थाने पहुंचे, जिसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एसआई चन्दन यादव ने बताया उक्त बी सैप जवान अल्ताफ के भाई वसीम आलम ने जवान के गायब होने पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। हालांकि, पुलिस मामले में गायब होने के संबंध में हर पहलू पर जांच कर रही है। जहां प्रेम-प्रसंग का मामले पर भी जांच की जा रही है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि बीते 26 तारीख से चौसा पावर प्लांट में तैनात बी सैप जवान के कैम्प बेस से बाजार जाने के क्रम में गायब हो जाने का मामला आया है, जिसमें पुलिस तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लापता जवान की खोजबीन कर रही है। पुलिस बहुत जल्द  मामले का उद्भेदन कर लेगी।