पीएम की मां को गाली देने वाले राष्ट्रहित के हितैषी नहीं हो सकते- प्रो. एके दुबे

‎‎डुमरांव नगर के एक निजी सभागार में रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अखिलेश कुमार दुबे ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बेठक की। बैठक में पार्टी सहित न्य विषयों पर कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया। यह बैठक राजनीतिक विमर्श से कहीं अधिक बौद्धिक संवाद का रूप लेती दिखी। प्रो. दुबे ने कहा कि एक शिक्षक का दायित्व सिर्फ बेहतर पठन-पाठन तक सीमित नहीं है,

पीएम की मां को गाली देने वाले राष्ट्रहित के हितैषी नहीं हो सकते- प्रो. एके दुबे

केटी न्यूज, डुमरांव। 

‎‎डुमरांव नगर के एक निजी सभागार में रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अखिलेश कुमार दुबे ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बेठक की। बैठक में पार्टी सहित न्य विषयों पर कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया। यह बैठक राजनीतिक विमर्श से कहीं अधिक बौद्धिक संवाद का रूप लेती दिखी। प्रो. दुबे ने कहा कि एक शिक्षक का दायित्व सिर्फ बेहतर पठन-पाठन तक सीमित नहीं है,

बल्कि समाज को सुव्यवस्थित दिशा देना भी उसका कर्तव्य है। इसी सोच के तहत वे आगामी नवंबर माह में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और इमोशनल इंटेलिजेंस पर आधारित एक गैर-राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसमें आईआईएम, आईआईटी और दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों के प्राध्यापक शामिल होंगे। जिले में बौद्धिक जागरूकता और नई तकनीक की समझ विकसित करने का प्रयास इसे मानी जा रही है।

‎बैठक में प्रो. दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और साथ ही हाल ही में प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा भी की। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री की मां को गाली देते हैं, वे देश के विकास के सगे नहीं हो सकते। देश आज चौतरफा प्रगति कर रहा है और इस यात्रा को बाधित करने वालों की सोच समाज विरोधी है।

बैठक में स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं ने जिले के विकास के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। प्रो. दुबे ने आश्वस्त किया कि शिक्षा और सामाजिक विकास को केंद्र में रखकर हर संभव पहल की जाएगी। इस मौके पर श्रीकांत सिंह, रामबदन दुबे, कमल किशोर राय, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. संजय कुमार पांडे, डॉ. मनोज कुमार, चुनमुन प्रसाद वर्मा, बिहारी पाल, अभिषेक कुमार सिंह, हरिओम मिश्रा, शिव कुमार मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।