अलर्ट हुआ रेलवे: तनाव के मद्देनजर बक्सर स्टेशन पर कड़ी की गई सुरक्षा
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पूरा देश अलर्ट मोड में है। इस क्रम में देशभर के स्टेशनों पर चौकसी बढ़ाते हुए रेल मंत्रालय ने अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है। इसके मद्देनजर बक्सर व डुमरांव समेत जिले के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी कड़ी कर दी गई है।

- आरपीएफ और जीआरपी ने स्टेशन पर बढ़ाई चौकसी
- संदिग्धों लोगों और गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर
केटी न्यूज/बक्सर
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पूरा देश अलर्ट मोड में है। इस क्रम में देशभर के स्टेशनों पर चौकसी बढ़ाते हुए रेल मंत्रालय ने अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है। इसके मद्देनजर बक्सर व डुमरांव समेत जिले के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी कड़ी कर दी गई है।
इस क्रम में शनिवार को बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने स्टेशन के चप्पे-चप्पे की गहनता से जांच की। साथ ही, स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी संदिग्ध लोगों और गतिविधियों पर नजर रखी गई।
स्टेशन चलाया गया सघन सर्च ऑपरेशन
इस संबंध में बक्सर पोस्ट के आरपीएफ प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान मेटल डिटेक्टर की मदद से स्टेशन के कोने कोने की जांच की गई। इस दौरान टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय और प्लेटफार्म में जांच की गई। ताकि, किसी प्रकार की अनहोनी होने की स्थिति पर उससे तत्काल निपटा जा सके। खासकर दिल्ली से आने वाली ट्रेनों और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
साथ ही, रेल यात्रियों से पूछताछ की और उनके पहचान पत्र की भी जांच की गई। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, तो उससे पूछताछ करते हुए उसके सभी कागजातों और सामानों की भी तलाशी ली गई।
प्लेटफॉर्म पर भी कराई गई माइकिंग :
आरपीएफ प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा माइकिंग भी कराई गई। इसमें लोगों को सतर्क रहते हुए आसपास के लोगों पर ध्यान देने की अपील की गई। साथ ही, उन्हें स्टेशन या ट्रेन में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे तो उन्हें तत्काल आरपीफ जवानों व संबंधित ट्रेन के टीटी को इसकी सूचना देने को कहा गया।
ताकि, किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो सके। उन्होंने बताया कि रेलवे के द्वारा स्टेशन के साथ साथ रेल ट्रैक व रेलवे पुलों पर भी चौकसी बढ़ाई गई है। ताकि, भारतीय रेल में सफर करने वालों यात्रियों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि हालांकि, रेल पुलिस अपनी ओर से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से तत्पर है, लेकिन इस क्रम में हमें आम जनता और रेल यात्रियों से भी सहयोग की अपेक्षा है। ताकि, सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक न हो सके।