डीएम की मौजूदगी में 28 लाख रूपए मूल्य के शराब पर चला बुलडोजर
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में मंगलवार को बक्सर अनुमंडल के विभिन्न थानों एवं उत्पाद थाना अंतर्गत विभिन्न कांडों में जब्त लगभग 3515 लीटर शराब, जिसका बाजार मूल्य लगभग 28 लाख रुपए है,
केटी न्यूज/बक्सर
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में मंगलवार को बक्सर अनुमंडल के विभिन्न थानों एवं उत्पाद थाना अंतर्गत विभिन्न कांडों में जब्त लगभग 3515 लीटर शराब, जिसका बाजार मूल्य लगभग 28 लाख रुपए है, का विनष्टीकरण बाजार समिति, बक्सर के प्रांगण में कराया गया। इस दौरान डीएम ने कहा कि शराब विनष्टिकरण से शराब तस्करों का हौसला पस्त हुआ है। उन्होंने बक्सर के विभिन्न थानों की पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्करों के खिलाफ अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि बिहार शराबबंदी कानून को धरातल पर उतारना हम सबकी जिम्मेवारी है। डीएम ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि शराब तस्करों को चिन्हित कर उन्हें पकड़ने तथा शराब तस्करी मामले में जीरो टालरेंस की नीति को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव कार्रवाई करें। इस दौरान उत्पाद अधीक्षक बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी, विधि शाखा एवं अन्य उपस्थित थे।