मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से की कई विभागों के कार्यों की समीक्षा, शामिल हुए डीएम व अन्य

बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा। जिसमें जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से की कई विभागों के कार्यों की समीक्षा, शामिल हुए डीएम व अन्य

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा। जिसमें जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

इस वीसी में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता, आंगनबाड़ी केंद्र पर विद्युत, शौचालय एवं पेयजल की सुविधा उपलब्धता, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, यूडीआईडी कार्ड निर्गमन, वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एंपावरमेंट फॉर वीमेन के रिक्त पदों पर नियोजन की कारवाई इत्यादि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर के आयोजन एवं निष्पादन की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया।पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार के अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के तहत लंबित भुगतान को यथाशीघ्र निष्पादित करने, अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय को संबद्ध किए जाने, लिपिकों का रोस्टर इत्यादि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत अल्पसंख्यक बालक छात्रावास, अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास इत्यादि की समीक्षा की गई।ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत मरम्मति के लिए चयनित सड़कों को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया।