नया भोजपुर पुलिस ने वूसले 1.10 लाख जुर्माना

परिवहन नियम तोड़ने व ओवरलोड परिचालन करने वाले ट्रक चालकों के खिलाफ नया भोजपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने शुक्रवार को 22 वाहनों से कुल 1.10 लाख रूपए का जुर्माना वसूल उन्हें कड़ा सबक सिखाया है।

नया भोजपुर पुलिस ने वूसले 1.10 लाख जुर्माना

केटी न्यूज/डुमरांव

परिवहन नियम तोड़ने व ओवरलोड परिचालन करने वाले ट्रक चालकों के खिलाफ नया भोजपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने शुक्रवार को 22 वाहनों से कुल 1.10 लाख रूपए का जुर्माना वसूल उन्हें कड़ा सबक सिखाया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि परिवहन व्यवस्था को सुदृढ करने, तस्करी रोकने तथा राजस्व वृद्धि के उदेश्य से लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि नो एंट्री नियम का भी कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। इसके तहत थाना क्षेत्र में फोरलेन पर बने नया भोजपुर व पुराना भोजपुर के अंडरपास के समीप पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि कोई ट्रक तथा अन्य भारी वाहनों के चालक नो-एंट्री नियम को तोड़ न पाए।

दूसरी तरफ पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस के लगातार अभियान से वैसे ट्रक तथा अन्य भारी वाहनों के चालकों की परेशानी बढ़ गई है, जो नियम तोड़ ओवरलोड परिचालन करते है या फिर बिना वैध कागजात, बिल्टी आदि के सामान की ढुलाई करते है।थानाध्यक्ष ने कहा कि लगातार वाहन जांच अभियान चलाए जाने से एक तरफ परिवहन व्यवस्था दुरूस्त हो रही है तो दूसरी तरफ तस्करी पर भी लगाम लग रहा है।