मांगों के समर्थन में वित्त रहित कर्मियों ने किया एक दिवसीय हड़ताल

वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर नया भोजपुर स्थित एपी शर्मा भोज प्लस टू उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों ने शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल किया।

मांगों के समर्थन में वित्त रहित कर्मियों ने किया एक दिवसीय हड़ताल

- 10 मार्च को विधानमंडल का घेराव करेंगे वित्त रहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी

केटी न्यूज/डुमरांव

वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर नया भोजपुर स्थित एपी शर्मा भोज प्लस टू उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों ने शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल किया।इस दौरान शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों ने कहा कि राज्य सरकार वित्त रहित शिक्षा के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है। जिससे उनका जीवन नारकीय हो गया है।

कर्मियों ने कहा कि यदि 9 मार्च तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो राज्यभर के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी 10 मार्च को विधानमंडल का घेराव करेंगे। पूरे राज्य में इसकी तैयारी की जा रही है। उनकी प्रमुख मांगों में वित्त रहित माध्यमिक विद्यालयों के

निलंबित किए गए कोड का निलंबन वापस लेने, अनुदान के बदले वेतनमान देने, सात वर्षों के बकाए अनुदान का एकमुश्त भुगतान करने तथा शिक्षकों का सेवाकाल और पांच वर्ष बढ़ाने की मांग शामिल है।

 

इन मांगों के समर्थन में इस विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी हड़ताल पर रहे। उनका कहना था कि राज्य सरकार शीघ्र उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो निर्धारित तिथि को विधानमंडल के घेराव के बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

हड़ताल में शामिल होने वाले कर्मियों में बीरेन्द्र सिंह, पीतांबर सिंह, बुद्धिराम सिंह, हरेन्द्र श्रीवास्तव, हरेन्द्र प्रसाद, मो. असगर खां, शहाबुद्दीन खां, मो. तारिक, मो. फारूक, मो. माज, रामजतन पांडेय, ढुनमुन यादव, गोवर्द्धन वर्मा, अखिलेश प्रसाद आदि कर्मी शामिल रहे।