वार्ड 28 में गहराया पेयजल संकट, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

वार्ड 28 में गहराया पेयजल संकट, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

- लोगों का आरोप, खराब हो गए है सभी चापानल व मोटर, मरम्मत के प्रति उदासीन है नगर परिषद

- वार्ड पार्षद पूर्व में दे चुकी है मरम्मत के लिए आवेदन

केटी न्यूज/डुमरांव 

पानी की घोर कमी को लेकर शुक्रवार को वार्ड संख्या 28 के लोगों ने सड़क पर उतरकर नगर परिषद के खिलाफ़ आक्रोश जताया। लोगों का कहना है कि गर्मी के कारण असहाय लोग पानी की घोर किल्लत झेल रहे है। वार्ड में कई जगहों पर चापाकल या तो खराब हो चुका है या पानी की सतह नीचे चले जाने से बेकार हो गया है। ऐसी स्थिति में लंबी दूरी तय कर लोग दूसरे वार्डों से पानी की जरूरतें पूरा कर रहे है। कई महिलाओं ने बताया कि पानी नहीं आने से दिनचर्या बिगड़ गया है और समय से बच्चें स्कूल भी नही पहुंच पाते है।

वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि सोनू राय ने बताया कि इस समस्या को लेकर पिछले तीन अगस्त को ही नगर परिषद के इओ को इसकी लिखित जानकारी पार्षद सुभद्रा देवी द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि तिलक कमकर की गली में लगे चापाकल, पति कुर्मी की गली में दो चापाकल, डुमरेजनी रोड में लगे चापाकल, दक्षिण टोला सेंट्रल नाला के समीप लगाये गये चापाकल, वकील यादव के घर के समीप लगाया गया समरसेबुल पूरी तरह जर्जर हो गया है। वहीं महादेव दत्त की गली में दो चापाकल तथा मठिया के बगल में लगा बोरिंग काफी दिनों से बंद है, जिससे वार्ड में पानी की समस्या गंभीर बन गयी है। मोहल्ले के लोगों ने नप प्रशासन से चापाकल और बोरिंग की जल्द मरम्मत कराने की मांग किया है।