पैक्स चुनाव के मद्देनजर शुरू हुआ शस्त्रों का सत्यापन
पैक्स चुनाव के मद्देनजर डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार को अनुमंडल के सभी थानों में लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन किया गया। इस दौरान विभिन्न थानों में शस्त्रों का सत्यापन कराने के लिए लाइसेंसधारियों की भीड़ उमड़ी रही।
केटी न्यूज/डुमरांव
पैक्स चुनाव के मद्देनजर डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार को अनुमंडल के सभी थानों में लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन किया गया। इस दौरान विभिन्न थानों में शस्त्रों का सत्यापन कराने के लिए लाइसेंसधारियों की भीड़ उमड़ी रही। मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव थाना में बतौर मजिस्टेªट सीओ शमन प्रकाश व थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत के नेतृत्व में शस्त्रों का सत्यापन किया गया। डुमरांव थानाध्यक्ष ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन कुल 41 शस्त्रों का सत्यापन किया गया। इसके अलावे कोरानसराय, मुरार व नया भोजपुर ओपी में भी शिविर लगा शस्त्रों का सत्यापन किया गया। बता दें कि जिले में पैक्स चुनाव होने वाले है। पैक्स चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन जरूरी है। डुमरांव सीओ ने बताया कि सभी लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन पैक्स चुनाव के पूर्व किया जाना है।