यूपी से तस्करी कर लाई जा रही पांच मवेशी समेत पिकअप वैन जब्त, चार गिरफ्तार

यूपी से तस्करी कर लाई जा रही पांच मवेशी समेत पिकअप वैन जब्त, चार गिरफ्तार

- मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मिश्रवलियां गांव के पास छापेमारी कर पकड़ा, एसपीसीए निरीक्षक ने दर्ज कराया एफआईआर

फोटो -

केटी न्यूूज/बक्सर

मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह मवेशियों से लदी पिकअप को जब्त किया है। उक्त पिकअप पर तीन गाय व दो बछिया समेत कुल पांच पशु लदे थे, जिन्हें यूपी से तस्करी कर नाव के सहारे लाया गया था। मिश्रवलिया गांव के पास जैसे ही पशु तस्कर मवेशियों के उक्त खेप को नाव से उतार पिकअप पर लाद रहे थे, इसी दौरान अचानक पुलिस टीम वहां पहुंच गई तथा मेवेशियों को बरामद करने के साथ ही पुलिस टीम ने तीन पशु तस्कर व पिकअप चालक समेत कुल चार लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम पिकअप वैन को भी जब्त कर ली तथा सभी को लेकर थाना आई।

इस मामले में पशु क्रुरता निवारण समिति के निरीक्षक दीपक कुमार के बयान पर पशु तस्करों के खिलाफ पशु कु्ररता निवारण अधिनियम 1960, पशु परिवहन नियम 1978 तथा भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है। 

इस संबंध में एसपीसीए निरीक्षक दीपक ने बताया कि पशुओं का मुआयना करने पर यह पता चला कि उन्हें चारा पानी तक नहीं दिया गया था। पशु तस्करों के पास उनकी खरीद-बिक्री से संबंधित कोई कागजात नहीं था और न ही उनके पास पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण का किसी पशु चिकित्सक का प्रमाण पत्र था। उन्होंने आशंका जताई है कि तस्करों ने पशुओं को यूपी से चुरा कर लाया होगा। बहरहाल एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस हिरासत में लिए गए तस्करों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।