बलिहार से 8.11 ग्राम हेरोईन व 1.93 ग्राम चरस बरामद, तस्कर गिरफ्तार

बलिहार से 8.11 ग्राम हेरोईन व 1.93 ग्राम चरस बरामद, तस्कर गिरफ्तार

- तस्कर ने घर में चारा मशीन के नीचे छिपाकर रखा था मादक पदार्थों की खेप

केटी न्यूज/सिमरी 

सिमरी पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बलिहार गांव के एक घर से हेरोईन व चरस की खेप बरामद की है। पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सिमरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बलिहार गांव के मो कलीम के घर मादक पदार्थों की खेप छिपाकर रखी गई है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर छापेमारी करवाया। पुलिस टीम को आते देख कलीम भागने लगा था। लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह मादक पदार्थों की तस्करी करता है। उसके निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर में रखे चारा मशीन के नीचे से 8.11 ग्राम हेरोईन व 1.93 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई। बरामद मादक पदार्थ लाखों रूपए की है। इसके बाद पुलिस ने कलीम को गिरफ्तार कर लिया। जानकार सूत्रों की मानें तो कलीम लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा रहा है। वैसे भी बलिहार गांव दशकों से गांजा तस्करी के लिए कुख्यात रहा है। वही अब इस गांव में हेरोईन व चरस की तस्करी भी चरम पर हो रही है। जानकारों का कहना है कि यदि पुलिस गहराई से पड़ताल करें तो इस गांव में मादक पदार्थों की तस्करी में कई सफेदपोशों की भूमिका संदिग्ध हो सकती है। सिमरी थानाध्यक्ष अमन कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तस्कर के स्वीकारोक्ति पर पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।