पेशाब करने से मना करने पर मारपीट, आधा दर्जन घायल
नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर मंगलवार की रात पेशाब करने से मना करने पर विवाद हो गया, जिसमें मारपीट के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में कराया गया। पीड़ित परिवार ने आरोपितों के खिलाफ नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

केटी न्यूज/बक्सर
नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर मंगलवार की रात पेशाब करने से मना करने पर विवाद हो गया, जिसमें मारपीट के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में कराया गया। पीड़ित परिवार ने आरोपितों के खिलाफ नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित बीरेंद्र कुमार के अनुसार, रात करीब 9 बजे वह अपने झोपड़ीनुमा घर के बाहर परिवार के साथ बैठे थे। उसी दौरान राजू पांडा, गुड्डू पांडा, धर्मेंद्र पांडा अपने साथियों के साथ वहां से गुजर रहे थे। इसी बीच गुड्डू पांडा उनके दरवाजे पर पेशाब करने लगे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब बीरेंद्र ने इसका विरोध किया तो राजू पांडा ने उनका कॉलर पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बीरेंद्र के भाई धनमन डोम बीच-बचाव करने आए तो उनके सिर पर बांस से वार कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए।
मारपीट की आवाज सुनकर परिवार की महिलाएं और अन्य सदस्य बाहर आए तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। इस हमले में सुरेंद्र, राजू सहित कई लोग घायल हो गए।घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।