जमीन कारोबार में अपराधियों का दबदबा, शहर में जमीन की खरीद-बिक्री करने से पहले रहें सावधान
अपराधी चरित्र के लोगों का मोटी कमाई का जरिया बना जमीन
शहर में बढ़ते जा रहा है जमीन कारोबार में अपराधियों का दबदबा
केटी न्यूज़/डुमराव
शहर में जमीन की खरीद बिक्री करनी हो तो सावधानी बहुत जरूरी है। वरना जीवन भर की खून पसीने की कमाई अपराधी और गुंडों के घर जाते देर नहीं लगेगा। जमीन कारोबार में अपराधियों का बढ़ता दबदबा भविष्य के दु:खद तस्वीर को रेखांकित करने लगा है। दो दिन पूर्व हुए राहुल यादव की मौत मामले में दर्ज एफआईआर में जमीन कारोबार में हुई हत्या बताया गया है। जमीन कारोबार में हत्या और गोलीबारी का न तो यह पहला मामला है और न ही आखिरी। इससे पूर्व नगर के खिरिया ब्रह्म बाबा के पास जमीन विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इसके बाद भी स्थिति पर लगाम नहीं लग रहा है। शहर में दो दर्जन से अधिक छोटे बड़े अपराधी जमीन कारोबार को अपना मुख्य व्यवसाय बना चुके हैं। यह अपराधी अच्छे भले जमीन को भी विवादित बनाकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।
बेटियों से जमीन रजिस्ट्री करा लेते हैं आपराधिक प्रवृति के लोग
कई मामले तो ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें भू स्वामी अपने जमीन पर दखल कब्जा कर निश्चिंत बैठा है। बाद में उसी जमीन पर आपराधिक प्रवृति के लोगों का आना जाना शुरू हो गया। जिसके बाद उसके द्वारा यह बताना शुरू किया कि यह जमीन उनकी हो गई है। ससुराल में बैठी बेटियाें से जमीन लिखवा कर या फिर घर के किसी अन्य सदस्य से पेपर तैयार करा कर लाखों के कीमती जमीन पर अड़ंगा लगाते हैं। फिर राइफल पिस्टल का भय दिखाकर जमीन पर दखल कब्जा जमाते हैं। जमीन के क्षेत्र में सक्रिय अपराधी और गुंडों का सीधा संपर्क पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारियों से बेहद मधुर है। यह लोग समय समय और पर्व त्यौहार पर पुलिस और पदाधिकारियों को महंगे गिफ्ट और नजराना के साथ भौतिक सुविधाओं की पूर्ति में आगे रहते हैं। जबकि पत्रकार और समाज के प्रबुद्ध लोगों से भी यह बहुत करीब रहते हैं। जो जमीन पर भी बात होने पर बहुत काम आते हैं तथा जरूरत के अनुरूप विवाद में मध्यस्थता की भूमिका निभाते हैं।
शहर में फिलहाल है भूमि विवाद के 5 दर्जन मामले : लाखों रुपए की कीमती जमीन पर विवाद के शहर में 5 दर्जन से अधिक मामले हैं। इन सभी मामलों पर गुंडों की पकड़ और सक्रियता काफी मजबूत है। गुंडा प्रवृत्ति के बड़े अपराधी तथा उनके करीबी शहर के चप्पे-चप्पे पर मौजूद हैं। बात चाहे शहर के राजगढ़ चौक की हो या फिर रेलवे स्टेशन मैन रोड शफाखाना रोड जंगल बाजार रोड की हो। अपराधी सभी जगह एक सुनियोजित तरीका तथा संगठित गिरोह के दम पर जमीन विवाद में अपनी झंडा बुलंद किए हैं।