कोलकाता पुलिस की दबिश से चक्की में हड़कंप, पाण्डेय डेरा से फरार आरोपी दबोचा गया

चक्की थाना क्षेत्र के पाण्डेय डेरा गांव में मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोलकाता पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर धोखाधड़ी के एक आरोपी को धर दबोचा। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

कोलकाता पुलिस की दबिश से चक्की में हड़कंप, पाण्डेय डेरा से फरार आरोपी दबोचा गया

केटी न्यूज/चक्की।

चक्की थाना क्षेत्र के पाण्डेय डेरा गांव में मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोलकाता पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर धोखाधड़ी के एक आरोपी को धर दबोचा। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।गिरफ्तार युवक की पहचान श्रवण पाण्डेय, पिता मदन पाण्डेय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि श्रवण के खिलाफ कोलकाता में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है और वह लंबे समय से वहां की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपने पैतृक गांव पाण्डेय डेरा में छिपकर रह रहा था।

इसी बीच कोलकाता पुलिस को उसके ठिकाने की पुख्ता सूचना मिली, जिसके बाद एक विशेष टीम चक्की पहुंची।कोलकाता पुलिस ने चक्की थानाध्यक्ष अजय कुमार को मामले की जानकारी दी और संयुक्त रूप से छापेमारी की योजना बनाई गई। मंगलवार सुबह पुलिस टीम गांव पहुंची और आरोपी के घर को चारों ओर से घेर लिया। किसी को भनक लगने से पहले ही पुलिस ने श्रवण पाण्डेय को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूरी कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था सामान्य रही और किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया।

गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर कोलकाता पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ के बाद धोखाधड़ी के इस मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। वहीं, पुलिस का यह भी कहना है कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि फरार आरोपी चाहे कहीं भी छिपे हों, पुलिस की नजर से बच नहीं सकते।