पशुओं से लदी पिकअप वैन जब्त, चार गोवंश बरामद, हिरासत में लिए गए दो
रामदास राय के डेरा थाने की पुलिस ने एक पिकअप पर लदे चार गोवंश को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तस्करी के आरोप में पिकअप चालक समेत दो लोगों को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुआ था।
-- राम दास राय थाने की पुलिस को मिली सफलता, दियारा क्षेत्र में नहीं थम रही है पशु तस्करी
केटी न्यूज/सिमरी
रामदास राय के डेरा थाने की पुलिस ने एक पिकअप पर लदे चार गोवंश को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तस्करी के आरोप में पिकअप चालक समेत दो लोगों को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुआ था। पिकअप पर गोवंश को भेड़-बकरियों की तरह लादा गया था, जबकि वाहन में फिटनेश प्रमाण पत्र व पशुचारा भी नहीं था। इसके अलावे पशु परिवहन अधिनियम का उल्लंघन भी हुआ है।

प्रथम दृष्टया पुलिस इसे पशु तस्करी से ही जोड़कर देख रही है। बरामद गोवंश में अधिकांश दुधारू नहीं है। बता दें कि दियारा क्षेत्र में पशु तस्करी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पूर्व तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव के समीप ग्रामीण युवाओं ने भी तस्करों के साथ चार गोवंश को पकड़ा था। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। अभी यह मामला थमा भी नहीं था कि रामदास राय के डेरा थाने की पुलिस ने एक बार फिर से पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया है।

इससे यह साबित हो रहा है कि दियारे इलाके में पशु तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी है। इस संबंध में रामदास राय के डेरा थाने के थानाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि एक पिकअप पर लदे चार मवेशियों को बरामद किया गया है, दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला पशु तस्करी का प्रतीत हो रहा है। वैसे इसकी गहराई से जांच की जा रही है, जांच के बाद एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

