मनपा डकैती मामले का खुलासा, भाई का पैसा हड़पने के लिए किया डकैती का मनगढ़ंत केस
- डीएसपी की पूछताछ में पिता व भाई ने किया खुलासा, पूर्व में भाई के केस में पैरवी के लिए लिया था ढाई से तीन लाख रूपया
केटी न्यूज/चौगाईं
तीन दिन पहले मुरार थाना क्षेत्र के मनपा गांव के गंगा सागर ने स्थानीय थाना में लिखित तहरीर दे घर में डकैती होने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया था कि मध्य रात्रि उसके घर में चार की संख्या में डकैत घुस आए तथ उसके मुंह में पिसटल डाल जबरन लाखों रूपए के आभूषण व नकद रूपये ले भागे। डकैती की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। खुद डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी इस मामले की जांच करने लगे।
लेकिन पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की घटना स्थल पर कुछ भी ऐसा साक्ष्य नहीं मिला जिससे कि घर में किसी बाहरी व्यक्ति के आने की बात समझ में आ सके। रही सही कसर पीड़ित के भाई व पिता के बयानों ने पूरा कर दिया। डीएसपी ने जैसे ही उसके भाई व पिता का बयान लिया तो मामला परत दर परत खुलता चला गया। पीड़ित के भाई विनोद यादव ने बताया कि पूर्व के एक केस में मुझे जेल जाना पड़ा था। इस दौरान वह उक्त केस की पैरवी के नाम पर ढाई से तीन लाख रूपए लिया था।
जेल से आने के बाद जब मैं उक्त पैसा का हिसाब अपने माता पिता के माध्यम से मांगा तो वह माता पिता को कुछ भी नहीं बता रहा था। दो दिन पहले ही उससे बचे पैसे को वापस करने की बात कही गई थी। संभवतः इसी पैसे को हड़पने के लिए उसने डकैती का झूठा केस दर्ज करा दिया होगा। वही डीएसपी ने
बताया कि उसके घर का बाहरी भाग में टीन का शेड लगा है। जिस पर अगर कोई चढ़ता तो आवाज से न सिर्फ घर के लोगों बल्कि आस पास के लोगों की नींद भी खुल जाती है। उसके पिता व भाई ने उक्त रात किसी तरह की घटना से इंकार किया है। डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोप फर्जी पाए जाने पर पीड़ित को जेल भेजा जाएगा।