डुमरांव: पिता को ईलाज के लिए अस्पताल में लेकर थे परिजन ताला तोड़ लाखों की चोरी
केटी न्यूज/बक्सर
डुमराव में चोरों ने एक बंद घर से 1.5 लाख नगद तथा सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिए हैं। घटना बीती रात की है। जानकारी के अनुसार पुरानी मस्जिद चौक रोड निवासी मनीष कुमार बजाज के पिता चंद्रप्रकाश बजाज का तबीयत 7 मई से ही खराब था। उन्हें लेकर घरवाले इलाज के लिए पटना गए थे।
इसी दौरान बीती रात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ घर में रखें डेढ़ लाख नगद तथा लाखों रुपए मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण चुरा लिया। सुबह में मनीष के दूसरे मकान में रहने वाले किराएदार ने मुख्य दरवाजे का ताला और कुंडी टूटा देखा तो उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी। तब मनीष दौड़े भागे पटना से डुमराव पहुंचे तथा घर का निरीक्षण किया तो चोरों ने एक कमरे में रखे अलमीरा को तोड़ उसमें से डेढ़ लाख नगद तथा लाखों रुपए मूल्य के सोने और चांदी के गहने चुरा ले लिए थे।
मनीष ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उस कमरे का पूरा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। शहर के बीच हुई चोरी की इस वारदात के बाद स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि नगर परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। ऐसे में पुलिस चौकस रहने का दावा कर रही है। लेकिन बीच शहर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे पुलिस को तगड़ी चुनौती पेश की है। इस संबंध में पीड़ित मनीष ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शहर में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से व्यवसाई तथा आम शहरी के बीच भय का माहौल है।