देश विरोधी पोस्ट करना पड़ा महंगारू बक्सर में युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और देश विरोधी पोस्ट डालने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव का है, जहां के निवासी बिट्टू अंसारी पर सोशल मीडिया के माध्यम से भारत विरोधी विचार फैलाने का आरोप लगा है।

देश विरोधी पोस्ट करना पड़ा महंगारू बक्सर में युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

केटी न्यूज/बक्सर 

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और देश विरोधी पोस्ट डालने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव का है, जहां के निवासी बिट्टू अंसारी पर सोशल मीडिया के माध्यम से भारत विरोधी विचार फैलाने का आरोप लगा है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी द्वारा साझा की गई पोस्टें वायरल होने लगीं, जिनमें देश की संप्रभुता, राष्ट्रीय ध्वज और प्रतीकों के प्रति अपमानजनक बातें शामिल थीं। कुछ पोस्टों में आतंकवादियों को महिमामंडित करने वाले वीडियो भी पाए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य सौरभ तिवारी ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य को दी।

एसपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार की शाम आरोपी को स्टेशन रोड से गिरफ्तार कर लिया। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बिट्टू अंसारी के खिलाफ सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं

और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।