पैरवी करने थाने पहुंचा युवक खुद फंसा, शराब के नशे में गिरफ्तार
स्थानीय थाना परिसर में सोमवार की शाम उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब दूसरे व्यक्ति की पैरवी करने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। मामला इतना रोचक रहा कि जो युवक किसी और को कानूनी राहत दिलाने की नीयत से थाने आया था, वही खुद कानून के शिकंजे में फंस गया।
__ दूसरे की मदद करने आया था, पुलिस जांच में खुली पोल, दूसरी बार भेजा गया कोर्ट
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
स्थानीय थाना परिसर में सोमवार की शाम उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब दूसरे व्यक्ति की पैरवी करने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। मामला इतना रोचक रहा कि जो युवक किसी और को कानूनी राहत दिलाने की नीयत से थाने आया था, वही खुद कानून के शिकंजे में फंस गया।जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम एक युवक थाना परिसर में मौजूद था और किसी मामले में दूसरे व्यक्ति की ओर से पुलिस से बातचीत कर रहा था।

इसी दौरान पुलिस को उसके व्यवहार पर संदेह हुआ। बातचीत के दौरान युवक की बोली और हाव-भाव से शराब सेवन की आशंका गहराई। संदेह के आधार पर पुलिस ने तुरंत ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराई, जिसमें युवक के शराब पीने की पुष्टि हो गई।जांच के बाद पुलिस ने मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान सरौरा गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब युवक शराब के नशे में कानून का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया हो। इससे पहले भी वह शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार होकर न्यायालय भेजा जा चुका है।

मंगलवार को पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए गिरफ्तार युवक को न्यायालय में प्रस्तुत किया। इस पूरे मामले ने थाना परिसर में मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया, क्योंकि आमतौर पर लोग दूसरों की पैरवी करने थाने पहुंचते हैं, लेकिन यहां मामला पूरी तरह उलट गया।कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने बताया कि गिरफ्तार युवक शराब सेवन के आरोप में दूसरी बार पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

