दंगौली से चोरी गई बाइक 48 घंटे में बरामद, तीन नाबालिग पकड़ाए
मुरार थाने की पुलिस ने मात्र 48 घंटे में एक बाइक चोरी की घटना का उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन नाबालिगाे को पकड़ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां न्यायालय के निर्देश पर तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया हैं।
- पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद भेजा बाल सुधार गृह, डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव के रहने वाले तीनों नाबालिग
केटी न्यूज/चौगाईं
मुरार थाने की पुलिस ने मात्र 48 घंटे में एक बाइक चोरी की घटना का उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन नाबालिगाे को पकड़ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां न्यायालय के निर्देश पर तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया हैं।
इस संबंध में मुरार थानाध्यक्ष ने बताया कि दंगौली गांव निवासी विक्की कुमार की पैशन प्रो बाइक 11 जनवरी को अज्ञात चोरों ने उनके दरवाजे से चुरा ली थी। पीड़ित द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। इस दौरान वैज्ञानिक पद्धति के साथ ही मुखबिरों का सहारा लिया गया। 13 जनवरी को इस बात की जानकारी मिली कि उक्त बाइक डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव में तथा उसे चुराने में तीन नाबालिग शामिल है।
इसके बाद तत्काल निर्धारित घर में छापेमारी कर बाइक को बरामद करने के साथ ही तीनों नाबालिग चोरों को पकड़ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां, न्यायालय के निर्देश पर उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है।
वही, बाइक चोरी मामले का दो दिन में उद्भेदन के बाद लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ गया है।