12.5 किग्रा गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी कार जब्त
औद्योगिक थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर 12.480 किग्रा गांजे साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी बलेनो कार भी जब्त कर ली है। गांजा की यह खेप यूपी से बिहार के छपरा ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार तस्करों में दो यूपी के तथा एक छपरा का निवासी है। पुलिस ने उनकी मोबाईल भी जब्त कर ली है।

- गुप्त सूचना पर औद्योगिक थाने की पुलिस को मिली सफलता, यूपी से छपरा ले जाई जा रही थी गांजे की खेप
केटी न्यूज/बक्सर
औद्योगिक थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर 12.480 किग्रा गांजे साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी बलेनो कार भी जब्त कर ली है। गांजा की यह खेप यूपी से बिहार के छपरा ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार तस्करों में दो यूपी के तथा एक छपरा का निवासी है। पुलिस ने उनकी मोबाईल भी जब्त कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों के तस्कर वीर कुंवर सिंह सेतु के रास्ते एक बड़ी खेप लेकर जाने वाले है। इस सूचना पर औद्योगिक थाने की पुलिस ने एनएच 922 पर निरंजनपुर पेट्रोल पंप के पास वहान चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान एक बलेनो कार आती दिखाई दी।
पुलिस ने जब उसे रूकवाया तो उसमें सवार लोगों की बेचैनी बढ़ गई। इसके बाद पुलिस ने जब तलाशी तो उसमें 12.480 किग्रा गांजा बरामद हुआ। कार से गांजा की खेप मिलने के बाद पुलिस ने उसमें सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार करने के साथ ही कार को जब्त कर थाने लाई।
गिरफ्तार तस्करों में यूपी के गाजीपुर जिले के बलेसर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अरविंद गुप्ता, इसी जिले के कस्माबाद थाना क्षेत्र के नोशपुर गांव निवासी अरमान अंसारी तथा बिहार के छपरा जिले के रिविलगंज गांव निवासी प्रिंस कुमार शामिल है।
पुलिस ने तस्करों को मोबाईल भी जब्त कर लिया है तथा उनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि तस्करों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।