छात्रों की मॉड्यूल देख दंग हुए शिक्षक व अभिभावक

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय राज प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण मे गंगा स्वच्छता विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

छात्रों की मॉड्यूल देख दंग हुए शिक्षक व अभिभावक

- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर राज प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित हुआ था विज्ञान प्रदर्शनी, नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा की स्वच्छता पर छात्रों ने बनाए कई शानदार मॉड्यूल

केटी न्यूज/डुमरांव 

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय राज प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण मे गंगा स्वच्छता विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट कार्यक्रम के तहत गंगा जल को कैसे स्वच्छ किया जाए, इस पर मॉड्यूल बना प्रदर्शित किए। इसके अलावे हाइड्रोलिक ब्रिज एवं अन्य प्रोजेक्ट बनाकर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शनी में छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉड्यूल बनाए थे। सबसे अधिक आकर्षक मॉड्यूल गंगा के स्वच्छता विषय पर था, जिसे देख शिक्षक तथा आगंतुकों ने भी छात्रों की प्रतिभा की जमकर सराहना की। शिक्षकों ने इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्रों की जमकर तारीफ की। 

जिसमें प्रतिभागी के रूप प्रथम स्थान एनसीसी कैडेट अखिलेश कुमार द्वितीय एनसीसी कैडेट आदित्य कुमार एवं तृतीय स्थान अभिषेक कुमार ने स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अलावे सभी प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रदर्शनी के आयोजन से छात्रों में उत्साह का संचार कर गया था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय शिक्षक ब्रजेश कुमार चौबे ने किया। प्रोजेक्ट निर्माण में विज्ञान शिक्षिका नफीसा नाज की भूमिका अहम रही। उन्होंने पिछले एक सप्ताह से इसकी तैयारी शुरू कराई थी तथा छात्रों को प्रेरित कर उनसे कई बेहतरीन मॉड्यूल बनवाए। 

इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक अभयानंद प्रजापति, कृष्ण बिहारी प्रसाद, उमेश कुमार ओझा, डॉ. रंजन सिन्हा, सुमन कुमारी, अभिमन्यु प्रताप सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, परमजीत राम, उपेन्द्र यादव, तेज प्रताप सिंह एवं कृष्ण कुमार ओझा ने सराहनीय भूमिका निभाई।