खलवा इनार में अनियंत्रित हो दुकान में घुसा बालू लदा टेलर, मौके पर गई स्वच्छता पर्यवेक्षक की जान, युवती गंभीर
इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया है।

केटी न्यूज/ डुमरांव
डुमरांव विक्रमगंज पथ पर बालू लदी एक अनियंत्रित टेलर सड़क किनारे बाइक पर बैठे एक युवक व युवती को रौंदते हुए दुकान में जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया है।
वहीं, घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने खलवा इनार के पास डुमरांव विक्रमगंज पथ को जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ के नेतृत्व में कोरान सराय तथा डुमरांव थाने की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ संदीप कुमार पांडेय,
राजस्व अधिकारी सह प्रभारी सी ओ कुमार दिनेश आदि भी पहुंच सड़क जाम करने वाले को उचित मुआवजा तथा मृतक के एक स्वजन को उसके जगह पर पर्यवेक्षक की नौकरी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा।
मृतक की पहचान स्थानीय खलवा इनार गांव निवासी श्रीभगवान यादव के 30 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार सिंह के रूप में हुई है जबकि जख्मी युवती प्रियंका कुमारी ( 27 वर्ष ) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की रहने वाली है। दोनों डुमरांव प्रखंड में स्वच्छता पर्यवेक्षक थे तथा कसिया पंचायत में रंजन की तैनाती की गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार उनके पंचायत में स्वच्छता कार्यों का ऑडिट होने वाला था इसी के तहत दोनों खलवा इनार में मुख्य पथ के किनारे खड़े हो ऑडिटर के आने का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी वहीं ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार कई राहगीरों को होना पड़ा। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ ने ग्रामीणों के आक्रोश को शांत कर दिया।एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि खलासी को हिरासत में लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।
वहीं बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। मौके पर पहुंचे डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि दुख कि इस घड़ी में वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।