बस व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक की मौत

बस व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक की मौत
बस के नीचे फंसी दुर्घटनाग्रस्त बाइक

- रोहतास जिले के रहने वाले थे मृतक व जख्मी

- परिजनों को सूचना दे पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

केटी न्यूज/राजपुर

जिले के कोचस मुख्य मार्ग पर बभनी चेक पोस्ट के समीप बस और बाइक की सीधी टक्कर में चालक की मौत हो गई। वहीं, घटना में उसके पीछे बैठी युवती को भी गंभीर चोटें आई है। घटना सोमवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे की है। जानकारी मिलते ही तत्काल राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जें में लेने के साथ ही घायल युवती को इलाज के लिए राजपुर पीएचसी तथा वहा से रेफर होने के बाद सदर अस्पताल बक्सर भेजा। मृतक की पहचान रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के मुर्तिहा गांव के मुनफ पटेल के पुत्र यिसु पटेल के रूप में हुई है। जबकि घायल युवती उसके पड़ोसी गांव पहाड़पुर के संजय चौहान की पुत्री आरती कुमारी है। आरती ने ही पुलिस को खुद का तथा मृतक का परिचय बताया। इसके बाद पुलिस मृतक के घर इस मनहूस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मूर्तिहा से घटना स्थल की ओर निकल गए थे। जबकि जख्मी युवती का इलाज सदर अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचस से बक्सर की तरफ जा रही एक यात्री बस और बक्सर की तरफ से आ रही एक बाइक में बभनी भरखरा चेक पोस्ट के समीप आमने-सामने की टक्कर हो गई। हालांकि दोनों कैसे और किस स्थिति में इधर आए थे इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। वैसे सूत्रों की मानें तो दोनों के संबंधों को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थी।

सड़क दुर्घटना का हॉट स्पॉट बन गया है भखरा चेकपोस्ट 

बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर भरखरा गांव के समीप बना चेकपोस्ट दुर्घटना जोन साबित हो रहा है। लोगों का कहना है कि अबतक इस जगह पर सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग अपंग हो चुके है। स्थानीय लोगों ने पुलिस चेक पोस्ट पर भी सवाल उठाए है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इसी जगह पर कार की चपेट में आने से सिमरी थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव निवासी एक ट्रक चालक की मौत हुई थी। इसके अलावे भी हाल के दिनों में यहा कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। 

मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं 

इस संबंध में राजपुर थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पहुंच शव को कब्जे में ले परिजनों को सूचना दिया गया है। वहीं, जख्मी युवती का इलाज करवाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है।