बक्सर : ननिहाल आए किशोर की आम तोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

बक्सर : ननिहाल आए किशोर की आम तोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

- पेड़ पर था मात्र एक आम, पेड़ पर चढ़ने के दौरान 11 हजार तार के चपेट में आ झुलसा

- मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव की है घटना

केटी न्यूज/चौगाईं

किसी को मौत कैसे अपनी ओर खींच लाती है यह गुरूवार को मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव में देखने को मिला। जब मात्र एक आम के लालच में एक किषोर को अपनी जान गवानी पड़ी। जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव में अपने ननिहाल घुमने आया एक किशोर आम तोड़ने के दौरान पेड़ से होकर गुजर रहे 11 केवीए के धारा प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक अमसारी के रामप्रवेश गड़ेरिया का नाती तथा मूल रूप से डुमरांव थाना क्षेत्र के महरौरा गांव निवासी टुन्नु पाल का 11 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार बताया जाता है। जानकारी के अनुसार वह दोपहर करीब एक बजे गांव से बाहर एक आम के पेड़ के पास खेल रहा था। इस दौरान उसकी नजर पेड़ पर लगे एक आम पर पड़ी। वह आम तोड़ने के लिए जैसे ही पेड़ पर चढ़ा कि उसी पेड़ से होकर गुजर रहे 11 केवीए के तार के चपेट में आ गया। जिससे पेड़ पर ही झुलस उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल बिजली कंपनी को फोन कर लाइन कटवाया तब जाकर उसका शव पेड़ से उतारा गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कंपनी के लापरवाही से ही यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों की माने तो यदि तार को पोल के सहारे ले जाया गया होता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। मुरार थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शव को कब्जें में लो पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।