पिकअप से बचने के क्रम बेकाबू बाइक पेड़ और खंभे से टकराई, दो युवक घायल

पिकअप से बचने के क्रम बेकाबू बाइक पेड़ और खंभे से टकराई, दो युवक घायल

- चौसा बक्सर मार्ग पर महादेवा घाट के पास की है घटना, बाल बाल बची युवकों की जान

केटी न्यूज/चौसा 

 

चौसा-बक्सर मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवा घाट के पास पिकअप से बचने के क्रम में एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू हो पहले पेड़ से टकराई और इसके बाद बिजली के खंभे से टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की जान बाल बाल बच गई, हालांकि, दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 टीम को इसकी सूचना भेज एंबुलेंस बुला उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भिजवाया।

समाचार लिखे जाने तक दोनों युवकों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार चौसा दुर्गा मंदिर निवासी अनिल कुमार गोंड (19) वर्ष व नारायण कुमार राम (18) वर्ष घर से बाइक पर सवार होकर बक्सर की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे थे। तभी महादेवा घाट के पास सामने से पिकअप आ रही थी। वे बाइक की गति को कंट्रोल नहीं कर पाए अचानक बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई फिर उसके बाद इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गई।

इस घटना में बाइक सवार युवक अनिल व नारायण दोनों घायल हो गए। संयोग बढ़िया था कि वे करंट की चपेट में नहीं आए। करंट की चपेट में आने पर मौके पर ही दोनों की जान जा सकती थी। तुरंत वहा लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा एम्बुलेंस बुला इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहा चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

इलाज करने वाले सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर है। हालांकि, अनिल कुमार के सर में चोट आने से घटना स्थल पर ही काफी खून गिर चुका था। हाथ और पैर की हड्डियां भी टूट गई है। वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सूचना पर गश्ती टीम को भेजा गया है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना के वक्त बाइक की स्पीड बहुत अधिक थी। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि यदि बाइक की स्पीड कम रहती तो यह घटना नहीं होती।