चक्की-डुमरी रोड़ में किसान को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत, जाने कहां के रहने वाला था मृतक
शुक्रवार की सुबह एक भरियार ओपी क्षेत्र के चक्की-डुमरी रोड़ में अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने साईकिल सवार किसान को रौंद दिया जिसमें उसकी मोके पर ही मौत हो गई।
केटी न्यूज / चक्की
शुक्रवार की सुबह एक भरियार ओपी क्षेत्र के चक्की-डुमरी रोड़ में अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने साईकिल सवार किसान को रौंद दिया जिसमें उसकी मोके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना चक्की- डुमरी में पंचफेडवा के पास हुई।सूत्रों की मानें तो मृतक साइकिल से सब्जी लाने नया भोजपुर सब्जी मंडी जा रहा था। उसी दौरान सड़क खराब होने के कारण डंफर असंतुलित हो गया और साईकिल सवार किसान को चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत मोके पर ही हो गई। ओपी प्रभारी संजय कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक कि पहचान थाना क्षेत्र के बेयासी गांव निवासी तारकेश्वर शर्मा (40 )के रूप में हुई है। घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम भेजी गई। जहां पहुंच के कागजी कार्रवाई में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं वाहन कि कि पहचान के लिए लोगों से पूछताछ कि जा रही है।