बालू लदी ट्रक का अचानक फेल हुआ ब्रेक, आगे जा रही ट्रक से टकराई, चालक व खलासी जख्मी

बक्सर-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर बालू लदी एक ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया तथा वह अपने आगे जा रही ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना गुरूवार की सुबह करीब 9.30 बजे की है। इस घटना में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक व खलासी केबिन में फंस गए। वहीं, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

बालू लदी ट्रक का अचानक फेल हुआ ब्रेक, आगे जा रही ट्रक से टकराई, चालक व खलासी जख्मी

- बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का केबिन, चालक व खलासी को पुलिस ने गैस कटर से काट निकाला बाहर, पहुंचाया अस्पताल

- बक्सर पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर प्रतापसागर व चंदा गांव के बीच की है घटना, दुर्घटना के बाद लग गया था जाम

केटी न्यूज/डुमरांव

बक्सर-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर बालू लदी एक ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया तथा वह अपने आगे जा रही ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना गुरूवार की सुबह करीब 9.30 बजे की है। इस घटना में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक व खलासी केबिन में फंस गए। वहीं, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नया भोजपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से गैस कटर से केबिन को काट उसमें फंसेे चालक व खलासी को निकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां, समाचार लिखे जाने तक गंभीर अवस्था में दोनों का इलाज हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी के सहारे दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को बीच सड़क से हटवा परिचालन बहाल करवाया।

जख्मी चालक व सह चालक की पहचान यूपी के गोरखपुर जिला निवासी अन्नु कुमार व विराज कुमार के रूप में हुई है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की तत्परता के कारण दोनों की जान बच गई है। यदि पुलिस समय पर पहुंच उन्हें केबिन से बाहर नहीं निकाली होती तो कुछ देर में ही उनकी मौत हो सकती थी। फिलहाल सदर अस्पताल में गंभीर अवस्था में दोनों का इलाज जारी है। 

मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक जिसका रजिस्टेªशन नंबर बीआर 28 जीबी 4497 है, नासिरीगंज से बालू लादकर यूपी के गाजीपुर जा रही थी। एनएच 922 पर उक्त ट्रक जैसे ही प्रतापसागर से आगे बढ़ी कि अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया तथा वह अपने आगे चल रही ट्रक में टक्कर मार दी। 

दोनों ट्रकों की टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोगा दौड़े भागे एनएच पर पहुंचे। इस दौरान टक्कर मारने वाली ट्रक के चालक व खलासी केबिन में फंसे थे तथा चिख-चिल्ला रहे थे। लोगों ने तुरंत नया भोजपुर पुलिस को सूचना देने के साथ ही अपने स्तर से भी केबिन में फंसे चालक व खलासी को निकालने का प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस के आने के बाद ही उन्हें बाहर निकाला जा सका। 

 पुलिस की तत्परता की हो रही है सराहना

इस घटना के बाद लोगों के बीच पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो चालक व खलासी की केबिन में ही मौत हो जाती। 

बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार खुद मौके पर पहंुचे तथा गैस कटर की सहायता केबिन में फंसे चालक व खलासी को निकलवा तुरंत एंबुलेंस बुलवा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। पुलिस के त्वरित एक्शन से ड्राइवर और सह चालक की जान बच गई। हालांकि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। लोगों का कहना है कि यदि उन्हें निकालने में कुछ देर और हो जाता तो दोनों की जान भी जा सकती है।

 वहीं, इस संबंध में नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच केबिन में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया तथा बीच सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवा परिचालन बहाल किया गया।