नहाने के दौरान कर्मनाशा नदी में डूबा युवक, तलाश जारी
चौसा अंचल के सोनपा गांव के समीप कर्मनाशा नदी में बुधवार की शाम नहाने के दौरान 22 वर्षीय एक युवक गहरे पानी में डूब गया। इसकी जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। कर्मनाशा में लापता हुए युवक के स्वजन भी मौके पर पहुंचे। वहीं, ग्रामीणों से सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका।

-- सोनपा गांव का रहने वाला था युवक, देर शाम तक नहीं मिली थी सफलता, मौके पर एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया
केटी न्यूज/चौसा
चौसा अंचल के सोनपा गांव के समीप कर्मनाशा नदी में बुधवार की शाम नहाने के दौरान 22 वर्षीय एक युवक गहरे पानी में डूब गया। इसकी जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। कर्मनाशा में लापता हुए युवक के स्वजन भी मौके पर पहुंचे। वहीं, ग्रामीणों से सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन देर शाम तक युवक का पता नहीं चल सका।
लापता युवक की पहचान सोनपा गांव निवासी शिवशंकर राम के पुत्र अनीश कुमार के रूप में हुई है। वह गुजरात की एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत था और करीब दस दिन पूर्व ही गांव लौटा था।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम घर आने के बाद वह स्नान करने नदी में गया, जहां तेज बहाव और गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। उसे डूबता देख आस-पास में नहा रहे उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
इसके बाद युवक शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागे तथा युवक के घरवालों के साथ ही ग्रामीणों को इस घटना से अवगत कराया। वहीं, सूचना पर राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, सीओ और बीडीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू करवाई। बताया जाता है कि ग्रामीण नीलू खरवार ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी थी।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही अनीश के घर में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। अनीश दो भाइयों में बड़ा था और परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गोताखोरों की मदद से लगातार तलाश जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है।
वहीं, नदी की गहराई तथा अंधेरा बढ़ता देख अब ग्रामीण गोताखोर लापता युवक की तलाश में हाथ खड़े कर रहे है। प्रशासन द्वारा मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी थी। बताया जा रहा है कि अब गुरूवार को लापता युवक की तलाश करवाई जाएगी।
गौरतलब हो कि हाल के दिनों में कर्मनाशा नदी में बाढ़ आई थी। अभी भी नदी में बहुत अधिक पानी है। बावजूद इसकी परवाह छोड़ हर दिन लोग बड़ी संख्या में नदी में नहाने जाते है। पिछले महीने भी कर्मनाशा में मवेशी धोने के दौरान एक किशोर डूब गया था।