बरुहा में करंट की चपेट में आ आठ वर्षीय मासूम की मौत, पसरा मातम

शनिवार की सुबह ब्रह्मपुर प्रखंड के बगेन गोला थाना क्षेत्र के बरूहा गांव में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव के आठ वर्षीय मासूम अंकुश कुमार यादव की मौत खेत में बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

बरुहा में करंट की चपेट में आ आठ वर्षीय मासूम की मौत, पसरा मातम

केटी न्यूज/ ब्रह्मपुर

शनिवार की सुबह ब्रह्मपुर प्रखंड के बगेन गोला थाना क्षेत्र के बरूहा गांव में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव के आठ वर्षीय मासूम अंकुश कुमार यादव की मौत खेत में बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

ग्रामीणों के अनुसार, बरूहा गांव निवासी भूटेल यादव ने अपनी सब्जी की खेती को पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों ओर नंगा तार खींच रखा था। बताया जाता है कि उसमें रोजाना करंट प्रवाहित किया जाता था। इसी बीच शौच के लिए निकले मनोज यादव के बेटे अंकुश की करंट लगे तार से टकराने पर मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की असामयिक मौत से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरा गांव गमगीन है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि खेत में इस तरह बिजली का करंट छोड़े जाने को लेकर पहले भी आपत्ति जताई गई थी, लेकिन चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि लापरवाही से हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को हिला दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही बगेन गोला थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

कनीय विद्युत अभियंता दयाशंकर ने कहा कि मामला गंभीर है, जांच की जा रही है। यदि उपभोक्ता दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि दोषियों को सख्त सजा मिले ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।