मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में सांख्यिकी स्वयंसेवकों की गूंज, सीएम ने दिलाया भरोसा

राजपुर के नायरा पेट्रोल पंप परिसर में शनिवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम उस समय खास बन गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंच पर आते ही मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी। संघ के सचिव विपुल कुमार के नेतृत्व में पहुंचे स्वयंसेवकों ने हाथों में बैनर थामे नीतीश कुमार जिंदाबाद के जोरदार नारे लगा रहे थे।

मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में सांख्यिकी स्वयंसेवकों की गूंज, सीएम ने दिलाया भरोसा

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर के नायरा पेट्रोल पंप परिसर में शनिवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम उस समय खास बन गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंच पर आते ही मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी। संघ के सचिव विपुल कुमार के नेतृत्व में पहुंचे स्वयंसेवकों ने हाथों में बैनर थामे नीतीश कुमार जिंदाबाद के जोरदार नारे लगा रहे थे। 

स्वयंसेवकों ने अपनी पुरानी दो मांगों को दोहराते हुए कहा कि वर्षों से त्रिस्तरीय कमेटी की व्यवस्था लागू करने और सेवा समायोजन को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही है, लेकिन अब तक इस पर ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मंच से उठे इन नारों ने सीएम का ध्यान तुरंत खींचा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि इनकी बात भी गंभीरता से सुनी जाए।

मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश मिला कि स्वयंसेवकों की समस्या को दर्ज कर समाधान की दिशा में पहल की जाए। इस दौरान संघ के टिंकू कुमार, विनोद कुमार, रियाज अंसारी, मंटू रावत, रवि कुमार, पवन गुप्ता और निरंजन कुमार सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

एनडीए का यह संवाद कार्यक्रम अचानक स्वयंसेवकों की आवाज से चर्चा में आ गया और मुख्यमंत्री के आश्वासन के साथ कार्यकर्ताओं में उम्मीद की नई किरण जग गई।