आम लोगों की सहभागिता से ही सफल होगा स्वच्छता अभियान - कर्नल रितेश

30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के कमान अधिकारी कर्नल रितेश रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को डुमरांव के छठिया पोखरा के पास स्वच्छता रैली सह स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एनसीसी बक्सर के सीभी पीआई स्टाफ व डुमरांव के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के 146 कैडेट्स शामिल हुए। इस दौरान कैडेट्स द्वारा छठिया पोखरा परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

आम लोगों की सहभागिता से ही सफल होगा स्वच्छता अभियान - कर्नल रितेश

-- डुमरांव में एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान चला लोगों को किया जागरूक

-- छठिया पोखरा पर आयोजित हुआ था स्वच्छता रैली सह स्वच्छता अभियान

केटी न्यूज/बक्सर

30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के कमान अधिकारी कर्नल रितेश रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को डुमरांव के छठिया पोखरा के पास स्वच्छता रैली सह स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एनसीसी बक्सर के सीभी पीआई स्टाफ व डुमरांव के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के 146 कैडेट्स शामिल हुए। इस दौरान कैडेट्स द्वारा छठिया पोखरा परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

कमान अधिकारी कर्नल रितेश ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबको स्वच्छता के लिए समर्पित होकर कार्य करना चाहिए, तभी हम स्वच्छ भारत मिशन को सफल बना सकते है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब हमारा पर्यावरण दूषित हो गया है तथा धरती पर ग्लोबल वर्मिंग का खतरा बढ़ते जा रहा है, ऐसे समय में सभी को जागरूक हो स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार करना होगा।

उन्होंने कहा कि इसके लिए आम लोगों को भी आगे आना होगा। बिना लोगों के सहयोग के इस अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि जब हम अपने आस पास की चीजों का ध्यान रखेंगे तो आगे चलकर हमारा देश एक समृद्ध राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाने से व्यक्ति रोगमुक्त रहता है और एक स्वस्थ्य राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। 

इस अभियान में बीएचएम राहुल कुमार सिंह, हवलदार रवि शंकर, राज हाई स्कूल के एनसीसी पदाधिकारी डॉ. संजय रंजन सिन्हा व अभयानंद प्रजापति समेत कई अन्य व एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे। वहीं, स्थानीय निवासियों ने एनसीसी के इस अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि एनसीसी कैडेट्स का यह अभियान लोगों को स्वच्छता का संदेश दे गया है। 

इस दौरान स्थानीय लोगोें ने भी स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार करने का संकल्प लिया। इसके पूर्व एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई थी। रैली में शामिल कैडेट्स अपने हाथों में स्वच्छता की अलख जगाने वाले स्लोगन लिखे तख्तियां लिए थे तथा गगनभेदी नारे लगा रहे थे।