आवास योजना में घूसखोरी का आरोप लगा भीम आर्मी ने सिमरी बीडीओ कार्यालय को घेरा
भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने गुरूवार को आवास योजना में घुसखोरी व सिर्फ कुछ लोगों को ही बार-बार आवास योजना का लाभ देने का अरोप लगा सिमरी प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भीम आर्मी समर्थक जोरदार नारेबाजी करते हुए बीडीओ कार्यालय का घेराव के साथ ही उन्हें हटाने की मांग की।
- कार्यालय घेराव करने वालों ने बीडीओ को हटाने की मांग की, बोले घेराव करने वाले एक ही लाभुक को दिया जा रहा है बार-बार लाभ
केटी न्यूूज/सिमरी
भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने गुरूवार को आवास योजना में घुसखोरी व सिर्फ कुछ लोगों को ही बार-बार आवास योजना का लाभ देने का अरोप लगा सिमरी प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भीम आर्मी समर्थक जोरदार नारेबाजी करते हुए बीडीओ कार्यालय का घेराव के साथ ही उन्हें हटाने की मांग की।
इसके पूर्व भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी समर्थकों ने सिमरी खैरापट्टी स्कूल के पास एकजुट होने के बाद बाजार में रैली निकाली। इसके बाद बीडीओ कार्यालय का घेराव किया। करीब दो घंटे से अधिक समय तक भीम आर्मी समर्थक बीडीओ कार्यालय को घेरकर खड़े रहे। इस दौरान कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। कार्यालय का घेराव किए जाने से कर्मी भी खूब परेशान हुए। हालांकि बाद में बीडीओ शशिकांत शर्मा व अन्य पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
आवास योजना में गड़बड़ी का लगा रहे थे आरोप
भीम आर्मी व आजाद सेना के सदस्यों का कहना था कि आवास योजना के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है। जो भी घूस दे रहे है। उन्हें ही आवास योजना का लाभ मिल रहा है। जबकि सबकुछ जानते हुए भी बीडीओ उनपर कार्रवाई नहीं करते है। उनलोगों की मांग थी कि बीडीओ व घूस लेने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यदि कार्रवाई नहीं हुई तब मुख्यमंत्री जब जिले में यात्रा करेंगे। तब उनके समक्ष भी प्रदर्शन किया जाएगा।
एक ही लाभुकों को बार-बार लाभ देने का लगा रहे थे आरोप
आजाद समाज पार्टी समर्थकों का कहना था कि वर्ष 2008 में जिन्हें आवास योजना का लाभ मिला था, उन्हें फिर से 2024 में इस योजना का लाभ दिया गया है। जबकि महादलित परिवार के सदस्यों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। यदि एक वित्तीय वर्ष में 20 लाभुकों को योजना का लाभ देने के लिए सरकार चयनित करती है,
जिनमें चार-पांच को ही आवास योजना का लाभ मिल पाता है। बाकि अन्य का नाम सूची से गायब कर दिया जाता है। क्योंकि वे लोग मैनेज सिस्टम से बाहर रहते है। घूसखोरी का आलम यह है कि योजना का लाभ मिलने के बाद हर स्टेप पर पैसा लिया जाता है। तब आवास सहायक पैसा लाभुक के खाते में भेजते है।
भीम आर्मी व आजाद सेना के सदस्यों का कहना है कि इस संबंध में बीडीओ से जब भी उनके कार्यालय में मिला जाता है। वह कोई न कोई बहाना बनाकर मामले के टालमटोल करने का प्रयास करते है। कई बार तो यहां तक कह देते है कि उनके पास समय का अभाव है।
मुख्यमंत्री के समक्ष भी करेंगे प्रदर्शन
भीम आर्मी व आजाद सेना के सदस्यों ने कहा कि वे लोग सिमरी बीडीओ की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरें है। वे लोग बीडीओ को तानाशाह बता उन्हें तत्काल हटाने की मांग कर रहे थे और कहा कि यदि बीडीओ को तत्काल नहीं हटाया जा रहा है तो जिस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में प्रगति यात्रा के दौरान आएंगे तो उनके समक्ष भी प्रदर्शन किया जाएगा। घूस लेने वाले सभी अधिकारी व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। आक्रोशित सदस्य आवास योजना में हुई गड़बड़ी का पूरा साक्ष्य देने के लिए तैयार थे।
बयान
आक्रोशित सदस्यों से साक्ष्य की मांग की गई है। इस योजना में गड़बड़ी करने वाले जो भी कर्मी शामिल है। उनके विरूद्ध साक्ष्य मिलता है तब सख्त कार्रवाई की जाएगी। - शशिकांत शर्मा, बीडीओ, सिमरी