बारिश ने रोका जोश, बाधित हुआ केसठ में आयोजित प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता

शनिवार को केसठ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय बीआरसी मशाल खेल प्रतियोगिता बारिश के कारण बीच में ही बाधित हो गई। इस प्रतियोगिता में केसठ, रामपुर और कतीकनार सीआरसी के अधीनस्थ मध्य और उच्च विद्यालयों के अंडर-14 तथा अंडर-16 वर्ष के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था।

बारिश ने रोका जोश, बाधित हुआ केसठ में आयोजित प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता

-- 8 जुलाई को होगा दुबारा आयोजन, बारिश होने से मायूश दिखे प्रतिभागी

केटी न्यूज/केसठ  

शनिवार को केसठ उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय बीआरसी मशाल खेल प्रतियोगिता बारिश के कारण बीच में ही बाधित हो गई। इस प्रतियोगिता में केसठ, रामपुर और कतीकनार सीआरसी के अधीनस्थ मध्य और उच्च विद्यालयों के अंडर-14 तथा अंडर-16 वर्ष के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था। 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी बीडीओ लवकुश सिंह एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान दोनों अधिकारियों ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल केवल हार-जीत का माध्यम नहीं बल्कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास का मूल आधार है।

प्रतियोगिता में साइक्लिंग, फुटबॉल, कबड्डी, दौड़ समेत पांच प्रकार के खेल आयोजित किए जाने थे। खेलों की शुरुआत के साथ ही मैदान में बच्चों का जोश चरम पर था। चारों ओर तालियों और उत्साह का माहौल बना हुआ था। लेकिन तभी अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे प्रतियोगिता को तत्काल रोकना पड़ा।

पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता को अब आगामी सोमवार यानी 8 जुलाई को पुनः आयोजित किया जाएगा ताकि सभी छात्र-छात्राएं अपना प्रदर्शन पूरा कर सकें। इस अवसर पर  मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार, नसरुद्दीन अंसारी, भावना कुमारी, त्रिवेणी राम, संतोष कुमार समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं और ग्रामीण दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।