बिजली विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान, मौके पर मची अफरा तफरी, नहीं हो सकी है पहचान

न्यूज/डुमरांव बिजली विभाग की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली है। यह लोमहर्षक घटना नगर के वार्ड 18 स्थित कमल नगर मोहल्ले में शनिवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे की है। उसे करंट की चपेट में आया देख स्थानीय निवासियों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन कर लाइन कटवाया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।

बिजली विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान, मौके पर मची अफरा तफरी, नहीं हो सकी है पहचान

-- नगर के वार्ड 18 स्थित कमल नगर मोहल्ले की है घटना

-- सड़क से मात्र दो फीट उपर लटका था जर्जर तार, विभाग के प्रति गहराया आक्रोश 

केटी न्यूज/डुमरांव

बिजली विभाग की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली है। यह लोमहर्षक घटना नगर के वार्ड 18 स्थित कमल नगर मोहल्ले में शनिवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे की है। उसे करंट की चपेट में आया देख स्थानीय निवासियों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन कर लाइन कटवाया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।

इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा जरूरी कागजी कार्रवाई कर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है। 

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 35 वर्ष के आस पास बताई जा रही है तथा वह सिर्फ एक हाफ पैंट पहने था और गले में गमछा था। 

उसे देख आशंका जताई जा रही है कि वह मानसिक विक्षिप्त था तथा टेªन से उतरा होगा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उसेे पहले यहां कभी नहीं देखा गया है। शव हटाने से पहले करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस ने उसके पहचान का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सका। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय वार्ड पार्षद अनु देवी के प्रतिनिधि रितेश कुमार सिंह उर्फ भुटेली सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से तत्काल जर्जर व लटके तार की मरम्मत कराने को कहा। 

वहीं, इस घटना के बाद बिजली विभाग के प्रति स्थानीय निवासियों में आक्रोश गहरा गया है। मोहल्ले के राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह, वैभव विशाल उर्फ धीरज ठाकुर, दिलीप कुमार, सुनील ठाकुर, अनिल कुमार, गोलू सिंह, छोटू सिंह समाजसेवी आदि ने बताया कि पिछले साल से ही उनके गली में तार जर्जर हो लटक गया है तथा वायर के उपर का कवर भी हट गया है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि लटके व जर्जर तार के मरम्मत के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन वे शायद ऐसे ही किसी हादसे का इंतजार कर रहे थे। 

वहीं, इस संबंध में डुमरांव के प्रभारी थानाध्यक्ष मतेन्द्र कुमार ने बताया कि कमल नगर मोहल्ले में बिजली तार की चपेट में आ एक युवक की मौत की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस टीम भेज शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा उसकी तस्वीर को साइबर सेनानी ग्रुप तथा अन्य सोसल साइड पर डाल पहचान का प्रयास किया जा रहा है।