बाइक और पिकअप की टक्कर में तीन जख्मी
केटी न्यूज/ बक्सर
शुक्रवार की शाम औद्योगिक थाना क्षेत्र दलसागर गांव के पास पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। डायल 112 की पुलिस टीम ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां समाचार लिखे जाने तक उनका इलाज जारी था। जख्मियो की पहचान डुमरांव दक्षिण टोला के मनोज शर्मा पिता मनोहर शर्मा, टुन्नू राय पिता स्व सुदर्शन राय तथा सरोज कुमार पिता छोटक पासवान शामिल है। जिनमे टुन्नु का पैर टूट गया है जबकि दो अन्य को भी गंभीर चोट लगी है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों होंडा साइन बाइक जिसका नंबर बीआर 44 आर 8171 है से बक्सर की तरफ से डुमराव आ रहे थे।
एनएच 922 पर दल सागर गांव के पास एक पिक अप से टकरा गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस की सूचना पर रात में ही तीनों के परिजन बक्सर पहुंच गए हैं। औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मियों का इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।