कंजिया प्राथमिक विद्यालय के पास महुआ पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे शिक्षक एवं छात्र
प्रखंड के कंजिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास शनिवार को दोपहर में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना घटी। विद्यालय परिसर के पास स्थित एक महुआ के पेड़ पर बिजली गिरी, जिससे जोरदार धमाका हुआ।

केटी न्यूज़। नावानगर
प्रखंड के कंजिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास शनिवार को दोपहर में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना घटी। विद्यालय परिसर के पास स्थित एक महुआ के पेड़ पर बिजली गिरी, जिससे जोरदार धमाका हुआ।
घटना के समय विद्यालय में शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे। सौभाग्यवश किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयन्त प्रधान व शिक्षक संतोष कुमार की बाइक क्षतिग्रस्त हुई है। इस आकाशीय बिजली गिरने से सभी काफी दहशत में हो गए थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली गिरने के दौरान तेज आवाज और चमक से आसपास के लोग भयभीत हो गए। स्कूल के कुछ बच्चे घटना के समय कक्षा में ही थे, जबकि कुछ बरामदे में खड़े थे। महुआ पेड़ पर बिजली गिरते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक तुरंत सतर्कता बरतते हुए बच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले गए। ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने प्रशासन से विद्यालय परिसर में आकाशीय बिजली से सुरक्षा के उपाय, जैसे लाइटनिंग अरेस्टर लगाने की मांग की है। यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि मानसून के मौसम में आकाशीय बिजली से सतर्क रहना बेहद जरूरी है।