स्कूल जा रही छात्रा पर गिरा बिजली का हाईटेंशन तार, मौत तीन घायल
स्कूल जा रही छात्रा पर बिजली के हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया। जिसके कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गयी। घटना शनिवार की सुबह मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा रूपनाथ दक्षिणी पंचायत के शंकर टोला के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ।
केटी न्यूज/पटना
स्कूल जा रही छात्रा पर बिजली के हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया। जिसके कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गयी। घटना शनिवार की सुबह मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा रूपनाथ दक्षिणी पंचायत के शंकर टोला के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। जब अचानक सुबह स्कूल जा रही छात्राओं पर अज्ञात ट्रक के सड़क किनारे बिजली खंभे से टकराने के कारण तार टूट गया और वह टूटे हुए तार सीधे छात्राओं पर गिर गया। घटना में सुबोध पासवान की बेटी विंध्यांचली कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य छात्राएं रितिका कुमारी, अंशु कुमारी और दिव्या कुमारी घायल हुईं, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैया में चल रहा है।

घटना मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले की सीमा क्षेत्र में हुआ। पीड़ित छात्राएं वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के बेलवर गांव स्थित मध्य विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती थीं। घटना के समय वे स्कूल जा रही थीं। सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर पुलिस और वैशाली जिले की बेलसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सरैया थानेदार सुभाष मुखिया ने मामले की पुष्टि की और बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और मामले की अग्रिम कार्रवाई जारी है।
