बक्सर में बाइक से टकराई नीलगाय, पिता की मौके पर हुई मौत, पुत्र घायल

बक्सर में बाइक से टकराई नीलगाय, पिता की मौके पर हुई मौत, पुत्र घायल

- सोमवार को सिमरी नगवा पथ की हैं घटना

केटी न्यूज/सिमरी

रविवार की शाम सिमरी नगवा पथ पर एक बाइक व नीलगाय की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई हैं। सिमरी नगवा पथ स्थित मध्य विद्यालय के समीप की हैं। जानकारी के अनुसार एक अधेड़ सिमरी से अपने पुत्र का हेयर कटिंग करवा अपने गांव की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मध्य विद्यालय के पास अचानक एक नीलगाय उसके बाइक पर कूद गई। नीलगाय के कूदने से वह बाइक से सीधे सड़क किनारे खड़े पोल से टकरा गया। जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान दवनपुरा गांव निवासी गौरीशंकर यादव के पुत्र श्याम सुंदर यादव के रुप में हुई है। वही बाइक पर बैठे उसके पुत्र को आंशिक चोटें आई हैं। इसकी सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। परिजनों के क्रंदन चित्कार से माहौल गमगीन हो गया था। वही सूचना मिलते ही सिमरी पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया। इस घटना के बाद देर तक परिजन की क्रंदन चित्कार मची रही। वही लोग इलाके में नीलगायों के आतंक से मुक्ति दिलाने में शासन और सरकार की उदासीनता को इस घटना का जिम्मेवार बता रहे थे।