बेलाउर पंस सदस्य हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर समेत पांच अपराधी गिरफ्तार

बेलाउर पंस सदस्य हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर समेत पांच अपराधी गिरफ्तार

- आरा-बक्सर हाईवे से डकैती की साजिश करते पुलिस ने पांच अपराधियों को दबोचा 

- तीन देशी कट्टा, आठ गोली, एक बाइक व तीन मोबाइल भी बरामद

केटी न्यूज/आरा

जिले के बिहिया इलाके में पुलिस ने डकैती की साजिश करते बेलाउर पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार गुप्ता हत्या को अंजाम देने वाले शूटर समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पांचों को रविवार की रात बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। उनमें बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव निवासी शेषनाथ राय का बेटा रितेश कुमार, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के नवादा बेन गांव निवासी संजय सिंह का बेटा यशराज, बहोरनपुर ओपी के गौरा गांव निवासी ओशियर पासवान का बेटा कन्हैया कुमार, सुनील कुमार का बेटा सुजीत कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदैया निवासी अरविंद सिंह का बेटा उज्जवल कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन देसी कट्टा, आठ गोली, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की। रितेश कुमार पंंसस हत्याकांड का मुख्य शूटर है। गिरफ्तार एक अन्य अपराधी की बाइक की भी हत्याकांड में इस्तेमाल की गयी थी। यशराज व कन्हैया भी गोलीबारी के एक मामले में वांटेड थे।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिली कि आरा-बक्सर एनएच 84 पर बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोड़ के समीप कुछ अपराधी कर्मी हथियार के साथ डकैती या बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्‌ठा हुए हैं। जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी को एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर इलाके की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गयी। हालांकि पुलिस को अपराधी भागने लगे। लेकिन टीम ने खदेड़ कर पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, आठ गोली, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की गयी। हथियार बरामदगी को लेकर पांचों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अपराधिक साजिश रचने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। टीम में बिहिया थानाध्यक्ष उदयभानु सिंह और डीआईयू के अधिकारी शामिल थे।