रेलवे ट्रैक पर मिला 25 वर्षीय युवती का शव, गले पर थे जख्म के निशान, जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रासिंग से करीब 200 मीटर पूरब डाउन मेन लाईन से एक युवती का शव बरामद हुआ है। घटना शुक्रवार की देर रात की हैं। शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि गला घोट हत्या के बाद इसे आत्महत्या साबित करने की नियत से शव को टैªक पर रखा गया था। मृतका के गले पर निशान भी मिले है।

रेलवे ट्रैक पर मिला 25 वर्षीय युवती का शव, गले पर थे जख्म के निशान, जांच में जुटी पुलिस

-  हत्या की जताई जा रही है आशंका, पहचान के लिए जीआरपी ने शव रखा सुरक्षित

केटी न्यूज/डुमरांव

स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रासिंग से करीब 200 मीटर पूरब डाउन मेन लाईन से एक युवती का शव बरामद हुआ है। घटना शुक्रवार की देर रात की हैं। शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि गला घोट हत्या के बाद इसे आत्महत्या साबित करने की नियत से शव को टैªक पर रखा गया था। मृतका के गले पर निशान भी मिले है।

इसकी जानकारी मिलते ही कुछ देर तक स्थानीय पुलिस व जीआरीप के बीच एक दूसरे का मामला बताया जा रहा था। बाद में जीआरपी ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा पहचान के लिए सुरक्षित रख लिया है। मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। वह लाल रंग की साड़ी पहनी थी तथा वह पूरी तरह से दुल्हन की तरह श्रृंगार व आभूषण पहने थी। ट्रैक पर शव औंधे मुंह लिटाया गया था। 

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात अप मगध एक्सप्रेस के लोको पायलट ने उसे देखा, लोको पायलट को लगा कि कोई महिला आत्महत्या की नियत से ट्रैक पर लेटी है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना डुमरांव स्टेशन मास्टर अविनाश कुमार को दी। उन्होंने डाउन लाइन वाराणसी पटना मेमू के चालक को बताया कि एक महिला आत्महत्या की नियत से ट्रैक पर लेटी है। वे कुछ दूर पहले गाड़ी रोक जब रेल यात्रियों के साथ वहां पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि महिला की पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना जीआरपी तथा स्टेशन प्रबंधक को दी। थोड़ी देर बाद शव को टैªक से हटा किनारे रखा गया। लेकिन घंटो जीआरपी व स्थानीय पुलिस एक दूसरे का अधिकार क्षेत्र बता रही थी। बाद में जीआरपी ने ही शव का पोस्टमार्टम कराया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया हैं। पहचान के लिए पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रखा गया है। वही, घटना को ले कई तरह की चर्चाए हो रही है।