सड़क दुर्घटना में जख्मी पंक्चर बनाने वाले की इलाज के दौरान मौत, विरोध में एनएच जाम

शुक्रवार को एनएच 922 पर चुरामनपुर के पास एनएच के एंबुलेंस के धक्के से जख्मी पंचर बनाने वाले कामगर की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस घटना के विरोध में शनिवार को उसके परिजनों व ग्रामीणों ने शव के साथ एनएच 922 को जाम कर दिया था। इस दौरान एनएच पर भोजपुर से बक्सर तक वाहनों की लंबी लाईन लग गई थी। बाद में घटना की सूचना पर पहुंचे बक्सर सीओ व बीडीओ ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

सड़क दुर्घटना में जख्मी पंक्चर बनाने वाले की इलाज के दौरान मौत, विरोध में एनएच जाम

- चुरामनपुर के पास पंचर बनाने वाले को रांग साइड आ एंबुलेंस ने मारी थी टक्कर, बीडीओ व सीओ के आश्वासन पर हटा जाम

केटी न्यूज/बक्सर

शुक्रवार को एनएच 922 पर चुरामनपुर के पास एनएच के एंबुलेंस के धक्के से जख्मी पंचर बनाने वाले कामगर की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस घटना के विरोध में शनिवार को उसके परिजनों व ग्रामीणों ने शव के साथ एनएच 922 को जाम कर दिया था। इस दौरान एनएच पर भोजपुर से बक्सर तक वाहनों की लंबी लाईन लग गई थी। बाद में घटना की सूचना पर पहुंचे बक्सर सीओ व बीडीओ ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान बीडीओ ने तत्काल पीड़ित परिवार को पारिवारिक अनुदान योजना के तहत 20 हजार रूपए का चेक दिया तथा समुचित सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद जाम हटा।

मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गगौरा गांव निवासी रामजी यादव बाइक तथा अन्य वाहनों का पंचर बनाता था, उसकी दुकान चुरामनपुर में एनएच 922 के किनारे थी। शुक्रवार को एनएच का एक एंबुलेंस अनियंत्रित हो गया तथा सड़क के दूसरे लेन को पार कर पंचर बनाने वाले कामगर को रौंद दिया। गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान रात में ही उसकी मौत हो गई थी। इसी के विरोध में शनिवार को परिजनों तथा ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था। 

जाम से परेशान रहे वाहन चालक व आम यात्री

सड़क जाम किए जाने से एनएच 922 पर भयंकर जाम लग गया था। बक्सर से भोजपुर तक एनएच पर वाहनों की लंबी लाईन लग गई थी। जाम हटाने के बाद भी घंटो वाहनों का परिचालन बाधित रहा। हालांकि, स्थानीय पुलिस की तत्परता से जाम हटने के बाद तेजी से परिचालन व्यवस्था को सुचारू किया गया। बावजूद घंटो वाहन चालक परेशान रहे। छोटे मोटे वाहनों के चालक तो लेन बदल या मार्ग बदल अपने गंतव्य को पूरा किए, लेकिन बड़े वाहन चालकों को जाम का झाम सहना पड़ा। 

हर दिन लगता है जाम

बता दें कि एनएच 922 पर हर दिन जाम लग रहा है। पिछले करीब एक पखवाड़े से स्थिति नासूर बन गई है। वाहन चालकों की मानें तो प्रतापसागर से दलसागर टोल प्लाजा तथा वहा से गोलंबर तक अक्सर जाम लग रहा है। जिस कारण हर दिन लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। जानकारों का कहना है कि यूपी में बने एक्सप्रेस वे के लिंक रोड निर्माण के कारण भरौली में वाहनों का परिचालन रोका जा रहा है। जिसका असर बिहार में पड़ रहा है। बक्सर से प्रतापसागर तक लगने वाले जाम का मुख्य वजह भरौली से एक्सप्रेस वे को लिंक करने के लिए बनाई जा रही नई सड़क को बताया जा रहा है। जिसका खामियाजा बड़ी संख्या में लोगों को भुगतना पड़ रहा है। 

गंभीर हो सकती है स्थिति

बता दें कि फोरलेन बनने के बाद इस पथ पर वाहनों की संख्या भी बढ़ी है। वही हर दिन जाम लगने से कभी भी इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। खासकर जाम में एंबुलेंस या प्रशासनिक वाहनों के फंसने का बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। वाहन चालकों की मानें तो आए दिन एंबुलेंस चालकों को भी एनएच पर लगने वाले जाम से परेशान होना पड़ता है। कई बार तो गंभीर मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस जाम में फंस जाती है, जिससे मरीज तथा उनके परिजनों को सिर्फ भगवान का ही सहारा नजर आता है। यदि जिला प्रशासन गंभीर हो रही इस समस्या का स्थायी निदान नहीं निकालता है तो किसी दिन इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। 

कहते है सीओ

एनएच जाम किए जाने की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। इस दौरान पीड़ित परिवार को पारिवारिक अनुदान के तहत 20 हजार रूपए का चेक दिया गया है। कुछ देर बाद ही जाम हटवा परिचालन बहाल करा दिया गया।  - प्रशांत शांडिल्य, सीओ, सदर अंचल, बक्सर