राजपुर में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर, एक की मौत, पांच घायल

राजपुर थाना क्षेत्र के जलहरा-दिनारा मार्ग पर धनसोई थाना क्षेत्र के खोरईठा पुल के समीप मंगलवार की देर शाम सात बजे दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बाइकों पर सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

राजपुर में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर, एक की मौत, पांच घायल

केटी न्यूज/राजपुर 

राजपुर थाना क्षेत्र के जलहरा-दिनारा मार्ग पर धनसोई थाना क्षेत्र के खोरईठा पुल के समीप मंगलवार की देर शाम सात बजे दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बाइकों पर सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के तिलकड़ा निवासी रामदल चौहान का 30 वर्षीय पुत्र अक्षय चौधरी अपने दो साथियों के साथ बाइक से दिनारा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह खोरईठा पुल के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी छह लोग सड़क पर गिर पड़े।

इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से अक्षय चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान  ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गया। इस दौरान गुजर रहे राहगीरों ने इस घटना की सूचना कैथहरकला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह को दी। उसी समय उधर से गुजर रहे बीडीओ सिद्धार्थ कुमार को भी ग्रामीणों ने रोक लिया। बीडीओ ने स्थिति को देखते हुए तुरंत स्वास्थ्य केंद्र और पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिजनों को जब इस घटना की सूचना मिली, तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जबकि घायलों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।