बक्सर में सरेशाम स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के सोने के आभूषणों की लूट, एक गिरफ्तार
जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपये मूल्य के सोने के आभूषणों की लूट का मामला सामने आया है। हालांकि वारदात में शामिल एक लुटेरा फिल्मी अंदाज में सदर एसडीपीओ के हाथों गिरफ्तार हुआ, जिसके पास से लूटे गए आभूषणों के अलावा चोरी की बाइक बरामद हुई। पकड़ा गया अपराधी उड़ीसा राज्य के गंजाम जिले का निवासी ए. अनिल बताया जा रहा है।

- हथियार के बल पर ज्योति प्रकाश चौक के समीप वारदात को दिया अंजाम
- बाइक गिरने के कारण पकड़ा गया एक लुटेरा, दूसरा चकमा देकर भागा
केटी न्यूज/बक्सर
जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपये मूल्य के सोने के आभूषणों की लूट का मामला सामने आया है। हालांकि वारदात में शामिल एक लुटेरा फिल्मी अंदाज में सदर एसडीपीओ के हाथों गिरफ्तार हुआ, जिसके पास से लूटे गए आभूषणों के अलावा चोरी की बाइक बरामद हुई। पकड़ा गया अपराधी उड़ीसा राज्य के गंजाम जिले का निवासी ए. अनिल बताया जा रहा है।
जिसे हिरासत में लेते हुए पुलिस पूछताछ में जुटी है। साथ ही, उसके गिरोह में शामिल अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर निवासी गोपाल प्रसाद पांडेय पट्टी स्थित अपने ज्वेलर्स की दुकान बंद कर शाम को घर लौट रहे थे। उनके पास लाखों रुपये मूल्य के सोने के आभूषण भी थे।
इस बीच करीब शाम 7:00 बजे जैसे ही वो ज्योति प्रकाश चौक पर पहुंचे, तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधी उनके सामने आ धमके और हथियार के बल पर उनसे आभूषणों से भरा बैग छीन भागने। लेकिन, हड़बड़ाहट में थोड़ी दूर जाते ही उनकी अनियंत्रित होकर गिर गई। वहीं, गोपाल प्रसाद के शोर मचाने पर आसपास स्थित लोगों की भीड़ जुट गई और उन्होंने लुटेरों को घेर लिया। तभी ज्योति प्रकाश चौक से गुजर रहे सदर एसडीपीओ धीरज कुमार भीड़ देखकर वहां पहुंचे।
इसी बीच लोगों को चकमा देकर एक लुटेरा भागने में कामयाब हो गया। एसडीपीओ ने मामले की सूचना नगर थानाध्यक्ष को दी और पकड़े गए लुटेरे को हिरासत में भेज दिया। पुलिस को उसके पास से लूटे गए आभूषण बरामद किए गए। वहीं, पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त कर ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पुलिस लुटेरे से पूछताछ कर रही है।
ताकि, उसके साथी को गिरफ्तार किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिस बाइक से घटना को अंजाम दिया जा रहा था वो भी चोरी की निकली। वहीं, फरार लुटेरे को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है।