बीते सप्ताह हुई मारपीट में एक वृद्ध की मौत मामले में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
सिकरौल थाना के मिश्रवलिया गांव में बीते सप्ताह हुई जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी किशोरी देवी ने सिकरौल थाना में आवेदन देकर रामएकबाल यादव, मुरली यादव समेत आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

केटी न्यूज/नावानगर
सिकरौल थाना के मिश्रवलिया गांव में बीते सप्ताह हुई जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी किशोरी देवी ने सिकरौल थाना में आवेदन देकर रामएकबाल यादव, मुरली यादव समेत आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दी गई आवेदन में मृतका के पत्नी ने नामजद लोगों पर उसके पति के साथ मारपीट कर हत्या की जाने का आरोप लगाई है। बता दें कि बीते सप्ताह बुधवार को थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में जमीन विवाद को लेकर मुरारी यादव उर्फ मुरली यादव व रामाज्ञा यादव के परिजनों के बीच मारपीट हुई थी।
मारपीट में 64 वर्षीय रामाज्ञा यादव को गंभीर चोटें आई थी। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई थी। पुलिस ने करवाई करते हुए एक नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।