डीलरों ने किया समाहरणालय का घेराव, एडीएम को सौंपा 16 सूत्री मांग पत्र

डीलरों ने किया समाहरणालय का घेराव, एडीएम को सौंपा 16 सूत्री मांग पत्र

- सरकारी सेवक का दर्जा देने की मांग कर रहे थे डीलर

केटी न्यूज/बक्सर 

ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के आह्वान पर गुरूवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बक्सर ने समाहरणालय का घेराव किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में डीलरों ने जोरदार नारेबाजी की तथा अपनी 16 सूत्री मांगों को बुलंद किया। इस दौरान एडीएम के माध्यम से डीलरों ने अपना मांग पत्र राज्य व केन्द्र सरकार को सौंपा है। जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे ने कहा कि राशन विक्रेता आज भी गुलाम है। इसके साथ सरकार दोहरी नीति अपना रही है।

उन्होंने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को सरकारी सेवक का दर्जा देने या मानदेय 30 हजार रूपए करने की मांग की। वही अन्य राज्यों की तरह तीन सौ रुपया प्रति क्विंटल कमीशन में वृद्धि करने। आदि मांगे रखी। वही हाल के दिनों में अन्य राज्य सरकारों द्वारा बढ़ाए गए कमीशन की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि डीलर ही सरकार की महत्वपूर्ण खाद्यान्न योजना का लाभ आम जनता को दे रहे है, लेकिन हमरा खुद का जीवन अंधकारमय हो गया है।

पैसे के अभाव में बच्चों की पढ़ाई तथा बीमारों की दवाई बाधित हो रही है। राज्य व केन्द्र सरकार उदासीन बनी हुई है। ऐसी स्थिति में संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। जिला महामंत्री सच्चिदानंद उपाध्याय ने कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश डीपी बढ़ावा की अध्यक्षता में गठित निगरानी समिति को लागू किया जाए तथा ऐसा मानदेय दिया जाएग जिससे विक्रेताओं का जीवन यापन बेहतर हो सके। जिला प्रवक्ता हीरालाल वर्मा ने कहा कि भारत सरकार एवं बिहार सरकार के पास जन वितरण विक्रेताओं की मांग वर्षाे से लंबित है।

इसे पूरा करने के लिए विक्रेता बार-बार धरना प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन अभी तक सरकार मांग को पूरा नहीं कर रही है। जिससे विक्रेता भुखमरी के कगार पर हैं। अनुमंडल अध्यक्ष भूतेश्वर सिंह ने कहा कि अगर विक्रेताओं की मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और धार दिया जाएगा तथा चक्का जाम किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि उनका फेडरेशन केन्द्र सरकार से 16 सूत्री तथा बिहार सरकार से 8 सूत्री मांग वर्षों से कर रहा है।

अंत में डीलरों ने अपना मांग पर एडीएम प्रमोद कुमार को सौंपा। मौके पर शिवचंद सिंह, विनोद पांडेय, देव मुनीराम, पारस सिंह, बैद्यनाथ यादव, बसंत राय, धीरेंद्र तिवारी, नर्देश्वर उपाध्याय, रमेश यादव, वीरेंद्र लाल, कमल सिंह, रामाश्रय यादव, श्याम पाठक, ओमप्रकाश पासवान, संजय प्रसाद, कमल चौधरी, चंद्रकेश राय,

परमेश्वर राम, रजनी कुमारी, कुशेश्वर सिंह, अमरनाथ गुप्ता, इमरान खान, तोशी देवी, अंजू परवीन, हदीस खान, मीना पाठक, ओम प्रकाश गुप्ता, सोनू जोशी, गुड्डू सिंह, कृष्णा कांत, प्रहलाद, मुन्ना राम, बिहारी रजक, अजय रजक, बिंदेश्वरी सिंह, ब्यूटी कुमारी, लिम देवी, लाल साहेब सिंह समेत कई अन्य डीलर मौजूद थे।